बसंतराय में खरीफ पर कार्यशाला का आयोजन

21 व 22 सितंबर को मेहरमा के बलबड्डा में होगा कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 12:01 AM

जिला कृषि पदाधिकारी के निर्देशानुसार रविवार को प्रखंड तकनीकी सूचना केंद्र बसंतराय में प्रखंड स्तरीय खरीफ कार्यशाला का आयोजन बीटीएम पवन कुमार कापरी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बीटीएम ने किसान समृद्धि योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत सूक्ष्म सिंचाई योजना, बिरसा फसल विस्तार योजना, झारखंड ऋण माफी योजना, प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी. नकुल दास ने अपनी बातों को रखते हुए मिट्टी जांच के विषय पर कहा कि मिट्टी में उर्वरा शक्ति अच्छी रहने पर फसल का उत्पादन अच्छा होता है. उन्होंने कहा कि जैविक खेती में लागत भी कम लगती है. साथ ही स्वास्थ्य पर इसका खराब असर नहीं पड़ता है. कार्यशाला के दौरान बीटीएम पवन कुमार कापरी ने कृषक मित्रों को बताया कि प्रमंडल स्तरीय किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी का आयोजन 21 व 22 सितंबर को मेहरमा के बलबड्डा में किया जाएगा. कार्यक्रम की सफलता को लेकर बीटीएम ने कृषक मित्रों अपने गांव में प्रचार-प्रसार किये जाने की बात कही. मौके पर कृषक मित्र शबनम आरा, मो हासिम, कृष्ण कुमार कौशल, मो अफरोज आलम, मो खुर्शीद, प्रमोद साह, महेश साह, वेणु शंकर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version