कारगिल शहीद विरेंद्र महतो को दी गयी श्रद्धांजलि
सदर प्रखंड के पांडुबथान गांव के समीप हुआ कार्यक्रम का आयोजन
गोड्डा के पांडुबथान गांव के रहने वाले विरेंद्र महतो ने 2005 में शहादत पायी थी. जम्मू कश्मीर में ऑपरेशन रक्षक के दौरान आत्मघाती आइडी ब्लास्ट में विरेंद्र महतो वीरगति पायी थी. उनकी याद में हर वर्ष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सपूत के 19वां शहादत दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. नये समाहरणालय के पास शहीद के पैतृक गांव व न्यू पुलिस लाइन के पास उनके स्मारक स्थल पर स्थानीय लोगों ने धूमधाम से कार्यक्रम सह मेला का आयोजन किया. दौरान जिला परिषद पूर्व सदस्य सदस्य बबलू सिंह व घनश्याम यादव ने शिरकत किया. दोनों नेताओं ने वीरेंद्र महतो के स्मारक पर पुष्प एवं माला पहनाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया.
बच्चों के बीच खेलकूद, संताली व कुड़माली नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन.
मेला सह शहादत दिवस के अवसर पर स्थानीय स्कूली बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता एवं व कुड़माली व संथाली झूमर प्रतियोगिता आयोजित किया गया. कार्यक्रम में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिसे श्री सिंह व श्री यादव ने अपने हाथों दिया. मौके पर शहीद बिरेंद्र महतो मेला कमेटी के अध्यक्ष शाशिधर महतो, उपाध्यक्ष राजेन्द्र महतो, सचिव मदन महतो, कोषाध्यक्ष राजेश माल व मुन्ना महतो, चक्रधर महतो, पंकज यादव, उमेश कुमार ठाकुर आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है