भाजपा महिला मोर्चा ने किया समाहरणालय का घेराव
राज्य में महिला उत्पीड़न के खिलाफ मुख्यमंत्री के खिलाफ किया प्रदर्शन
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की ओर से हेमंत सोरेन के खिलाफ समाहरणालय का घेराव किया गया. महिला अपराध की बढ़ती घटनाओं को लेकर व सरकार द्वारा भ्रष्टाचार रोक पाने में विफल होने को कारण बताते हुए समाहरणालय का घेराव किया गया. आंदोलन का नेतृत्व भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष डॉली गुप्ता द्वारा किया गया. कार्यक्रम के दौरान श्रीमती गुप्ता एवं लक्ष्मी चक्रवर्ती, लिलिसी हेंब्रम व आरती महतो द्वारा राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया. कार्यक्रम में अपनी सहभागिता को लेकर स्थानीय विधायक अमित मंडल समाहरणालय पहुंचकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. शंभू मंडल ने कहा कि सरकार सदन के अंदर भाजपा नेताओं को पिछले दिनों प्रताड़ित कराने का काम किया. बाहर अपराधी आराम से घटनाओं को अंजाम देकर निकल जा रहे हैं. कहीं महिला के साथ दुष्कर्म, तो कहीं सरेआम हत्या व लूट से राज्य के लोग दहशत में है. हेमंत सोरेन की सरकार युवा किसान और शिक्षित बेरोजगार विरोधी है, 5 वर्षों में सरकार पांच लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने, स्नातक व स्नातकोत्तर प्रशिक्षित युवकों को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन आज तक वादा पूरा नहीं कर पायी. राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए हेमंत सोरेन कई लोक लुभावना वादे कर रहे हैं. झारखंड राज्य की जनता इनके झांसे में नहीं आने वाली है. कहा कि मंईयां योजना के तहत राज्य की माता-बहनों को 1000 प्रति माह देने के नाम पर केवल आने वाले समय में छलावा साबित होगा. हेमंत सोरेन के राज्य में ट्रांसफर पोस्टिंग और खनिज संपदाओं की लूट जारी है. जिला अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने कहा कि हेमंत सरकार की करतूत की वजह से आज पूरे राज्य की जनता त्राहिमाम है. एक तरफ लोग परेशान हैं. दूसरी तरफ सरकार बड़े-बड़े वादे कर रही हैं. इस क्रम में संताल परगना युवा मोर्चा प्रभारी राजेंद्र तिवारी, कृष्ण मुरारी चौबे, लालबहादुर सिंह, राजेश टेकरीवाल, अजय शाह, नीतेश सिंह, राजेश भगत, युवा नेता शुभम स्नेही, जिला मीडिया प्रभारी बिमंत साह मुख्य रूप से शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है