बिजली विभाग में कार्यरत कर्मियों ने किया प्रदर्शन
प्रीपेड मीटर को बताया मजदूर विरोधी, केंद्र सरकार के निजीकरण नीति का किया विरोध
गोड्डा. बिजली विभाग में कार्यरत कर्मियों ने मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ ऑल इंडिया इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई के आह्वान पर गोड्डा में प्रदर्शन किया गया. इसमें मुख्य रूप से अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, सचिव ललन कुमार व प्रवक्ता अरविंद हाजरा ने प्रदर्शनकारियों के साथ केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की. कर्मियों ने विद्युत कार्यालय के समक्ष ही अपने मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. ललन कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार बिजली बोर्ड का निजीकरण करना चाहती है. बताया कि उनका यूनियन प्रीपेड मीटर लगाने का विरोध करता है. बताया कि इससे उर्जा मित्र बेरोजगार हो जाएंगे. आज कम से कम पूरे राज्य में हजारों उर्जा मित्र लगे हुए हैं. ऊर्जा मित्रों को प्रीपेड मीटर लगने के बाद हटा दिया जाएगा और बेरोजगारी उत्पन्न हो जाएगी. प्रदर्शन के माध्यम से मानव दिवस मजदूरों को कम से कम मजदूरी भुगतान समय पर देने को कहा गया, ताकि रोजी-रोटी आराम से चल सके. वहीं मजदूर संबंधी कई महत्वपूर्ण बातों की जानकारी दी. बताया कि सरकार के नये ऐलान से सबों का हक मारा जाएगा. यदि इसके बाद भी सरकार मांगों को लेकर गंभीर नहीं होती है, तो पूरे जोन में और भी बड़ा आंदोलन किया जायेगा. प्रदर्शन में बिजली कर्मी दिनेश राउत, दिलीप दत्ता, पवन ठाकुर, अशोक मरांडी, सच्चिदानंद, मो बब्लु, संजय कमार मंडल, किशोर राय, अशोक सिंह, राजीव यादव आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है