21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये एसडीओ आलोक वरण केसरी ने किया पदभार ग्रहण

सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना, विधि व्यवस्था को हर हाल में बनाये रखना प्राथमिकता

महागामा अनुमंडल कार्यालय में नये एसडीओ आलोक वरण केसरी ने पदभार ग्रहण किया. इस दौरान निवर्तमान एसडीओ राजीव कुमार ने नव पदस्थापित एसडीओ को पदभार सौंपा. इस दौरान एसडीओ राजीव कुमार व एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने पदभार ग्रहण करने पर नये एसडीओ आलोक वरण केसरी को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. मौके पर नव पदस्थापित एसडीओ आलोक वरण केसरी ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना, विधि व्यवस्था को हर हाल में बनाये रखना उनकी प्राथमिकता होगी, साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव कार्य को सभी के सहयोग से सफलतापूर्वक निपटाया जाएगा. मौके पर बीडीओ सोनाराम हांसदा, सीओ खगेन महतो सहित अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सभी प्रखंड के बीडीओ, सीओ, अनुमंडल कार्यालय के प्रधान लिपिक संजय सिंह ने नये एसडीओ का स्वागत बुके प्रदान कर किया. मालूम हो कि निवर्तमान एसडीओ राजीव कुमार का स्थानांतरण मधुपुर हो गया है, इसके बाद गोड्डा जिले के डीपीआरओ रहे आलोक वरण केसरी को महागामा अनुमंडल का एसडीओ नियुक्त किया गया है. इस अवसर पर प्रधान लिपिक संजय सिंह, मनीष कुमार सहित सभी कार्यालय कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें