महागामा थाना से जागरूकता रथ किया गया रवाना
पूरे राज्य में 10 सितंबर को जन सुनवाई का कार्यक्रम
जन सुनवाई कार्यक्रम को लेकर महागामा थाना से जागरूकता रथ रवाना किया गया. इस दौरान जागरूकता रथ को एसडीपीओ चंद्र शेखर आजाद, पुलिस निरीक्षक उपेंद्र महतो, महागामा प्रभारी थाना प्रभारी मनोज पाल, हनवारा थाना प्रभारी राजन राम, ललमटिया थाना प्रभारी प्रदीप दास व अन्य पुलिस पदाधिकारी द्वारा हरा झंडा दिखाकर रवाना किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि जागरूकता रथ पूरे महागामा अनुमंडल क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को जन सुनवाई में शामिल होने को लेकर जागरूक करेंगे. बताया कि झारखंड के डीजीपी के द्वारा पूरे राज्य में 10 सितंबर को जन सुनवाई का कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें आम नागरिकों की समस्या का समाधान किया जाएगा. इस दौरान महागामा के ऊर्जानगर स्थित विवाह भवन में 10 सितंबर को 11 बजे से जनसुनवाई का कार्यक्रम रखा गया है. जनसुनवाई में आये लोगों की समस्या का त्वरित निष्पादन किया जाएगा. कार्यक्रम में प्रखंड एवं अनुमंडल कार्यालय के पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है