भागलपुर सांसद ने डॉ निशिकांत दूबे के पक्ष में मांगा वोट
भागलपुर के सांसद अजय मंडल ने बलबड्डा मंडल के बलबड्डा, कंचनपुर, खट्ठी, परसा समेत दर्जनों गांव का भ्रमण किया.
मेहरमा. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहा है. वैसे वैसे अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में नेताओं का जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. शुक्रवार की देर शाम को भाजपा प्रत्याशी डॉ निशिकांत दुबे के पक्ष में भागलपुर के सांसद अजय मंडल ने बलबड्डा मंडल के बलबड्डा, कंचनपुर, खट्ठी, परसा समेत दर्जनों गांव का भ्रमण किया. भ्रमण के दौरान पीरपैंती के पूर्व विधायक अमन पासवान व भाजपा व जेडीयू के कार्यकर्ता ने घर-घर जाकर न सिर्फ प्रधानमंत्री के कार्य को गिनाया बल्कि गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के विकास के कार्य को गिनाया. भागलपुर सांसद ने जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों को बताया कि गोड्डा सांसद का न सिर्फ झारखंड बल्कि पूरे भारत देश में अगर गिनती गिनाया जाये तो निश्चित तौर पर इनका स्थान रैंक में गिना जायेगा. भागलपुर सांसद ने कहा कि गोड्डा सांसद के कार्य से संताल परगना के अलावा भागलपुर के लोगों को भी लाभ पहुंचा है. भागलपुर सांसद ने भ्रमण के दौरान लोगों से डॉ निशिकांत दुबे को रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाने की अपील की. मौके पर अरुण कुमार राम, हेमंत मंडल, मयंक कुमार, अप्पू कुमार, डिंपल कुमार, शैलेंद्र सुमन, दीपक सिंह देव, अमरजीत भारती उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है