वाइएससीसीबी इलेवन ने श्यामपुर इलेवन को हराकर सात विकेट से मैच जीता
जिला क्रिकेट संघ गोड्डा के तत्वाधान में बी डिविजन क्रिकेट लीग का क्वार्टर फाइनल आयोजित
जिला क्रिकेट संघ गोड्डा के तत्वाधान में बी डिविजन क्रिकेट लीग का क्वार्टर फाइनल पोड़ैयाहाट मैदान एवं परसोती मैदान में खेला गया. परसोती मैदान में श्यामपुर इलेवन क्रिकेट क्लब बनाम वाइएससीसीबी के बीच खेला गया. श्यामपुर इलेवन क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25.3 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाये. लालू कुमार 27 रन एवं हर्ष राज 19 रन बनाये. वहीं घनश्याम पंडित चार विकेट एवं विभीषण ठाकुर ने 2 विकेट लिये. जवाब में वाइएससीसीबी की टीम ने 11.2 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाकर मैच को सात विकेट से जीत लिया. निलेश कुमार 58 रन एवं विभीषण ठाकुर 38 रन बनाये. वहीं वासिफ ने 2 विकेट लिये. मैन ऑफ द मैच घनश्याम पंडित को दिया गया. इसमें अंपायर नीरज सिंह एवं निक्कू कुमार थे, जबकि स्कोरर की भूमिका में तौसीफ हुसैन थे. वहीं पोड़ैयाहाट में एसटी ब्रदर्स क्रिकेट क्लब बनाम स्वामी विवेकानंद क्रिकेट क्लब बी के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए एसटी ब्रदर्स क्रिकेट क्लब की टीम ने 25.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाये. नयन मरांडी 25 रन एवं जितेंद्र 25 रन बनाये. वहीं गोलू ओझा एवं पिंटू ने 3- 3 विकेट लिये. जवाब में स्वामी विवेकानंद क्रिकेट क्लब बी की टीम ने 26 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाये. राहुल देव गुप्ता एवं विषानंद ने 23-23 रन बनाये. वहीं आर्यन प्रताप तीन विकेट एवं अरुण मरांडी, नयन मरांडी एवं चैंपियन कुमार ने 2-2 विकेट लिये. एसटी ब्रदर्स क्रिकेट क्लब ने 20 रनों से मैच जीत लिया. मैन ऑफ द मैच नयन मरांडी को दिया गया. अंपायर मिथुन कुमार एवं मोतीलाल स्कोरर ऋषि कुमार थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है