धमाका क्रिकेट क्लब ने इसीएल राजमहल को हराया

जिला क्रिकेट संघ गोड्डा के तत्वावधान में बी डिविजन क्रिकेट लीग का खेला गया क्वार्टर फाइनल

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 11:45 PM

गोड्डा जिला क्रिकेट संघ गोड्डा के तत्वावधान में बी डिविजन क्रिकेट लीग का क्वार्टर फाइनल पोड़ैयाहाट मैदान एवं परसोती मैदान में खेला गया. परसोती मैदान में मंगलवार को इसीएल राजमहल क्रिकेट क्लब बनाम धमाका क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. इसीएल राजमहल क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाये. सनुज दुबे ने 57 रन एवं मृत्युंजय कुमार 24 रन बनाये. वहीं आशीष एवं दिलीप मुर्मू ने 3-3 विकेट लिये. जवाब में धमाका क्रिकेट क्लब की टीम ने 20.1 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाकर मैच को चार विकेट से जीत लिया. आशीष कुमार 48 रन एवं आशीष 35 रन बनाये. वहीं राज हांसदा एवं अमित कुमार ने 2-2 विकेट लिये. मैन ऑफ द मैच आशीष को दिया गया. मैच में अंपायर नीरज सिंह एवं निक्कू कुमार रहे, वहीं स्कोरर की भूमिका तौसीफ हुसैन ने निभायी. पोड़ैयाहाट में न्यू शाइनिंग क्रिकेट क्लब बनाम जूनियर रंगीला क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यू शाइनिंग क्रिकेट क्लब की टीम ने 28.2 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाये. यासिर हुसैन 45 रन एवं कुमार निशिकांत 18 रन बनाये. वहीं राजा 3 विकेट एवं मोनू, ताहिर ने 2-2 विकेट लिये. जवाब में जूनियर रंगीला क्रिकेट क्लब की टीम ने 23.1 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाये. मोनू 34 रन एवं मनीष 25 रन बनाये. वहीं अर्जुन कुमार 3 विकेट एवं आयुष सद्दाम 2-2 विकेट लिये. न्यू शाइनिंग क्रिकेट क्लब ने 35 रन से मैच जीत लिया. मैन ऑफ द मैच अर्जुन कुमार को दिया गया. इस दौरान अंपायर मिथुन कुमार एवं मोतीलाल रहे, जबकि स्कोरर की भूमिका में ऋषि कुमार थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version