बाबा साहेब के प्रति ऋषि रहेंगे देश के लोग : ए. हक
संविधान दिवस पर डीएवी पब्लिक स्कूल ऊर्जानगर में क्विज प्रतियोगिता आयोजित
संविधान दिवस पर डीएवी पब्लिक स्कूल ऊर्जानगर में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं को संविधान के प्रस्तावना की शपथ दिलायी गयी. इस दौरान केके शर्मा ने बताया कि प्रस्तावना भारतीय संविधान की आत्मा है. शिक्षक प्रभारी ए. हक ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रति यह देश सदा ऋणी रहेगा. इस दौरान बताया गया कि आज ही के दिन 1949 में हमारे देश ने अपना संविधान अपनाया था. कार्यक्रम के बाद दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को राजमहल परियोजना क्षेत्र के ललमटिया कोलियरी क्षेत्र का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया. इस दौरान इसीएल प्रबंधन के पदाधिकारियों द्वारा छात्र-छात्राओं को कोयला उत्पादन, प्रबंधन एवं सुरक्षा संबंधित व्यवहारिक ज्ञान प्रदान किया गया. इस दौरान राजमहल परियोजना के जीएम ऑपरेशन सतीश मुरारी, दिनेश शर्मा, कृष्ण कुमार गुप्ता, रामानंद प्रसाद, संदेश एस बडाडे ने छात्र-छात्राओं को आवश्यक जानकारी दिया. प्राचार्य एस के श्रीवास्तव ने राजमहल परियोजना के महाप्रबंधक ए एन नायक के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि छात्राओं का शैक्षणिक भ्रमण का कार्यक्रम उपयोगी रहा. सीमा साह, रूपम,आर आर तिवारी, दयामय खां, विनोद कुमार सिंह सहित अन्य शैक्षणिक भ्रमण में शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है