गोड्डा जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित बी डिविजन क्रिकेट लीग के महागामा वेन्यू का पहला मैच राजेंद्र स्टेडियम में राजमहल क्रिकेट टीम और स्वामी विवेकानंद क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. मैच का उद्घाटन इसीएल के सीआइएसएफ असिस्टेंट कमांडेंट आदित्य कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. पहले मैच में इसीएल राजमहल क्रिकेट क्लब बनाम स्वामी विवेकानंद क्रिकेट क्लब बी के बीच खेला गया. राजमहल क्रिकेट क्लब ने 18 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाये. चंदन कुमार 81 रन, शनुज कुमार 30 रन बनाये. वहीं वेदप्रकाश आनंद ने दो विकेट लिये. जवाब में स्वामी विवेकानंद क्रिकेट क्लब बी की टीम ने 18 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 140 रन का स्कोर किया. इसमें राहुल देव गुप्ता 45 रन, मौसम कुमार 30 रन बनाये. वहीं शनूज दुबे एवं मलियाज ने 2-2 विकेट लिये. दूसरे मैच में ब्लाइंड ब्लू ने 26 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाये. अरमान कुमार 37 रन, शिवशंकर दास 36 रन बनाये, वहीं आशीष कुमार साह ने चार विकेट लिये. जवाब में रॉयल फ्रेंडस क्रिकेट क्लब 16 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 129 रन ही बना सका. उत्तम कुमार साह 31 रन, आदर्श कुमार 22 रन बनाये. वहीं अरमान कुमार ने तीन विकेट लिये. मैच टाई हो जाने के कारण दोनों टीमों को अंक बराबर दिया गया. वहीं परसोती मैदान में पहला मैच एसटी ब्रदर्स बनाम महावीर युवा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. एसटी ब्रदर की टीम ने 18 ओवर में 5 विकेट नुकसान पर 191 रन बनाये. जवाब में महावीर युवा क्रिकेट क्लब ने 14.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 95 रन पर सिमट गयी. महावीर युवा क्रिकेट टीम ने भारी रनों के अंतर से जीत दर्ज की. गौतम कुमार 32 रन, प्रणव कुमार 17 रन व कौशिक शर्मा 3 एवं चैंपियन कुमार 2 विकेट लिये. दूसरे मैच में फैमिली क्रिकेट क्लब बी ने 20 ओवर में 6 विकेट 161 रन बनाये, जिसमें शुभम कुमार 84 रन, आबिद कादरी 29 रन बनाये, जबकि अखिलेश कुमार ने तीन विकेट झटके. जवाब में जूनियर रंगीला क्रिकेट क्लब ने 17 .4 ओवर में 163 रन बनाकर मैच को जीत लिया. अखिलेश कुमार 65 रन, दिव्यांशु कुमार 42 रन व निहाल उद्दीन ने तीन विकेट एवं तोहारुक हुसैन दो विकेट लिये. पोड़ैयाहाट में पहले मैच में ताज क्रिकेट क्लब ने 11.2 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 63 रन बनाये. जवाब में श्यामपुर 11 की टीम ने 10.5 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 67 रन बनाकर 4 विकेट से मैच को जीत लिया. इस अवसर पर इसीएल के मलियाज सिंह, जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मोहम्मद किरमान अंसारी, अजय कुमार, मृत्युंजय यादव, चंदन कुमार, सचिन यादव, अभिनव गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है