गोड्डा की कवयित्री मधुबाला शांडिल्य को साहेबगंज में सम्मानित किया गया. साहित्य की दुनिया मंच की ओर से आयोजित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन सह सम्मान समारोह उत्सव बैंक्विट हाॅल में किया गया. उद्घाटन राजमहल विधायक एमटी राजा द्वारा किया गया. झामुमो के जिलाध्यक्ष शाहजहां अंसारी ने किया. कवि सम्मेलन में देशभर के विभिन्न राज्यों से कई कवि व साहित्यकारों ने भाग लिया. गोड्डा की कवयित्री मधुबाला शांडिल्य ने अपनी रचना में तुलसी की महत्ता को बताते हुए ‘तुलसी मेरे आंगन की’ व वर्तमान समय में महिलाओं पर हो रहे प्रहार से जुड़े दर्द को उजागर करती कविता ‘बेटियां’ श्रृंगार रस में लिप्त ‘तेरा शहर’ व पुरुषों पर कटाक्ष करती ‘तुमने कैसे आक्षेप किया’ जैसी कविताओं की प्रस्तुति कर जमकर तालियां बटोरी. अतिथियों ने श्रीमती शांडिल्य को मुंशी प्रेमचंद सम्मान में मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र, शाॅल व डायरी देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है