पांच जुलाई को धूमधाम से मनाया जायेगा राजमहल परियोजना का स्वर्ण जयंती समारोह

बैठक में सर्वसम्मति से मजदूर प्रतिनिधि निर्णय लिया कि राजमहल परियोजना के स्वर्ण जयंती समारोह ऊर्जा नगर के स्टाफ क्लब में पांच जुलाई को धूमधाम से मनाया जाये

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 12:47 AM

बोआरीजोर. राजमहल कोल परियोजना के ऊर्जा नगर राजमहल हाउस में मजदूर प्रतिनिधि की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता रामस्वरूप ने की. बैठक में सर्वसम्मति से मजदूर प्रतिनिधि निर्णय लिया कि राजमहल परियोजना के स्वर्ण जयंती समारोह ऊर्जा नगर के स्टाफ क्लब में पांच जुलाई को धूमधाम से मनाया जायेगा. एटक यूनियन के सचिव राम जी साह ने बताया कि कोल इंडिया की ओर से 1974 वर्ष को राजमहल परियोजना का अधिग्रहण किया गया था. इस समय संथाल परगना के 26 कोयला खदान को अधिग्रहण किया गया था. राजमहल परियोजना के अधिग्रहण के 50 वर्ष पूरा होने के अवसर पर स्वर्ण जयंती समारोह मनाया जा रहा है. कोयला कर्मी एवं क्षेत्र के ग्रामीणों के सहयोग से राजमहल परियोजना लगातार विस्तार की तरफ बढ़ रहा है एवं परियोजना प्रबंधन क्षेत्र के विकास में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. नेताओं ने बताया कि राजमहल परियोजना अपने उत्कृष्ट कार्य करते हुए 50 वर्ष पूरा कर लिया. समारोह में कई अतिथि उपस्थित रहेंगे तथा बैठक में परियोजना क्षेत्र के आठ यूनियन के नेता सम्मिलित हुए. मौके पर प्रवीण कुमार, अरविंद पांडे, जयराम यादव, राजमहल परियोजना के राजमहल हाउस में बैठक करते मजदूर नेता रणधीर सिंह, मिस्त्री मरांडी, अर्जुन महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version