रक्षा बंधन आज, भाई की कलाई पर आज बहन बांधेगी राखी

राखी की दुकानों में पांच रुपये से लेकर 150 रुपये तक की राखी

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 11:53 PM
an image

भाई-बहन के बीच अटूट प्रेम का त्योहार रक्षा बंधन आज मनाया जाएगा. रक्षा बंधन को लेकर रविवार को बाजार में खरीददारी जोरशोर से की गयी. पूरे दिन राखी खरीदे जाने को लेकर बाजार में भीड़भाड़ रही. मिठाई दुकान में भी मिठाई आदि की खरीद के लिए भीड़ जुटी रही. गोड्डा बाजार में महिलाओं ने बढ़चढ़ राखी खरीदी. वहीं रक्षा बंधन को लेकर बच्चों में भी उत्साह देखा गया. बाजार में 10 से 100 रुपये मूल्य की राखी बाजार में देखी गयी. वहीं पथरगामा प्रखंड क्षेत्र में मुख्य चौक की दुकानों पर राखी की खरीदारी के लिए चहल-पहल देखी गयी. मालूम हो कि राखी की दुकानों में पांच रुपये से लेकर 150 रुपये तक की राखी सजी हुई है, जिसकी खरीददारी बहनों ने की. इधर बहनों को रक्षा बंधन पर उपहार भेंट करने के लिए भाइयों ने भी उपहार की खरीददारी कर ली है. इधर रक्षा बंधन पर्व को लेकर मिष्ठान दुकानों में भी मिठाई की खरीददारी के लिए भीड़ लगी रही. पंडित रविकांत मिश्र ने बताया कि 19 अगस्त अपराह्न 1.25 बजे के बाद रक्षा सूत्र बांधने का मुहूर्त है. पूर्वाह्न में भद्रा रहने के कारण यह समय रक्षा बंधन हेतु अशुभ होता है और इसका सीधा प्रभाव वर्षभर तक रहता है. ऐसे में इस वर्ष दिन के 1.25 बजे तक भद्रा है, जिसके समाप्त होने के पश्चात ही रक्षाबंधन त्योहार मनाना उचित है, ताकि वर्षभर तक खुशहाली बनी रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version