अभाविप महागामा नगर इकाई की ओर से रक्षा बंधन कार्यक्रम आयोजित की गयी. इस दौरान अभाविप की छात्रा कार्यकर्ताओं ने महागामा थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह सहित सभी पुलिसकर्मियों को तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधा. छात्राओं ने बताया कि विधि व्यवस्था व आम जनता की सेवा में हमेशा पुलिसकर्मी हमेशा तैनात रहते हैं. ऐसे में रक्षाबंधन के पावन पर्व पर घर से दूर रहने पर कलाई सूनी नहीं रहे, इसलिए रक्षा सूत्र बांधकर उज्जवल भविष्य की कामना की गयी है. इस दौरान महागामा थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह ने कहा कि भाई-बहन के अटूट विश्वास व प्रेम का पावन पर्व रक्षाबंधन भारतीय संस्कृति में पारिवारिक मूल्यों और सामाजिक संबंधों की प्रगाढ़ता को और अधिक सशक्त करता है. इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद की बहनों को महागामा थाना परिवार की ओर से धन्यवाद दिया गया. कार्यक्रम में सानिया कुमारी, मौसम पंडित, रुचि कुमारी, अंकिता राज, विभाग संयोजक सुमित कुमार, जिला संयोजक सुमित मंडल, जिला सोशल मीडिया प्रभारी रौशन शुक्ला, नगर मंत्री मणि राउत, सुधांशु निगम, सूरज पोद्दार, पल्लवी कुमारी, रानी कुमारी, लाली कुमारी, मनीषा कुमारी सहित अन्य अभाविप कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है