शिव-पार्वती प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों पर, कलश यात्रा 18 फरवरी को
25 फरवरी तक राम कथा का होगा आयोजन
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-15T00-37-19.jpeg)
लोहियानगर स्थित हनुमंत अखाड़ा परिसर प्रांगण में नवनिर्मित शिव-पार्वती मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन 18 फरवरी को किया जाएगा. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारी जोरशोर से की जा रही है. इसको लेकर मंदिर प्रांगण से कलश यात्रा निकाली जाएगी. कलश में जल शिवगंगा तालाब में भरा जाएगा. इसके अलावा दो दिनों तक मंदिर प्रांगण में भी विभिन्न देवी-देवताओं की पूजा-अराधना की जाएगी. पूजा हेतु बाहर से पंडितों को बुलाया गया है. व्यवस्थापक मंडली के प्रमुख डॉ अशोक, वार्ड प्रतिनिधि गप्पू सिन्हा सहित मुहल्ले के सम्मानित लोग व अन्य चिकित्सक लगे हैं. पूजा की तैयारी जोरशोर से की जा रही है. मंदिर में टाइल्स आदि भी लगाया जा रहा है. पूजा पाठ का आयोजन 20 फरवरी तक किया जाएगा, जबकि 19 फरवरी से मंदिर प्रांगण में रामकथा का आयोजन किया जाएगा, जो शाम के 5 बजे से रात के 8 बजे तक चलेगा. साथ ही 25 फरवरी तक राम कथा का आयोजन होगा. कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर शहर में नगर परिक्रमा भी रखी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है