महागामा विधानसभा क्षेत्र के 171 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण हुआ मतदान

दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं के लिए रैंप व ट्राई साइकिल की थी व्यवस्था

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 12:02 AM
an image

महागामा प्रखंड क्षेत्र के 171 मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. इस दौरान मतदाताओं का उत्साह चरम पर था. हल्की धूप में मतदाताओं ने कतार में खड़े रहकर अपना वोट डाला. इस दौरान एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद, सीओ खगेन महतो सहित अर्धसैनिक बल व पुलिस की टीम शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर क्षेत्र के बूथों पर लगातार गश्ती करते रही. चुनाव को लेकर सभी बूथों पर सुबह 7 बजे के पहले मॉक पोलिंग की प्रक्रिया संपन्न कर लिया गया और 7 से लेकर 11 बजे तक मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी गयी. वहीं 12 बजे के बाद मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ कम रही. मतदान को लेकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की महिला मतदाताओं में विशेषकर जबरदस्त उत्साह देखा गया. मतदान केंद्रों पर दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं के लिए रैंप व ट्राई साइकिल की व्यवस्था की गयी थी, जहां प्रत्येक बूथ पर तैनात चार बूथ वालंटियर दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान करने में मदद किया. चुनाव के दौरान कई बूथ पर पेयजल की समस्या भी देखी गयी. कुछ मतदान केंद्रों पर वोटिंग धीमा होने की बात मतदाताओं ने कही. क्षेत्र के पथरकानी, खास पथार के हजारों मतदाताओं ने 5 किलोमीटर की दूरी तय कर करकटडीह मतदान केंद्र पर वोट डाला. इससे मतदाताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए डीएवी ऊर्जा नगर व महागामा मिडिल स्कूल, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के मतदान केंद्रों को आदर्श महिला मतदाता मतदान केंद्र बनाया गया था. यहां विशेष रूप से सजावट की गयी थी, जहां वोटिंग के बाद मतदाताओं ने सेल्फी पॉइंट में फोटो भी खिंचवायी. शाम 5 बजे तक मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न होने के बाद पोलिंग पार्टी देर शाम तक जिला मुख्यालय के लिए रवाना हुई. मेहरमा प्रखंड क्षेत्र में भी चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया. प्रखंड क्षेत्र में कुल 143 बूथों पर से दस बजे तक वोट देने के लिए पुरुष व महिलाओं की लंबी कतार लगी रही. धान काटने का समय होने के कारण 11 बजे के बाद कुछ बूथ को छोड़कर सभी बूथों पर वोटर शिथिल देखे गये. पुनः दो बजे के बाद बूथ पर सुबह की तरह ही कतार लग गयी. दीपिका पांडेय सिंह व पूर्व मंत्री अवध बिहारी सिंह ने खिरौंधी स्थित बूथ संख्या 80 पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. हर बूथ पर पुलिस की चौकस व्यवस्था रही. ठाकुरगंगटी प्रखंड अंतर्गत 94 बूथों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. फस्ट टाइम वोटर प्रीति कुमारी, निर्मला कुमारी ने बताया कि पहली बार वोट देने का अवसर प्राप्त हुआ है. अपने ही गांव के बूथों पर पर जब पहुंची तो देखने को मिला कि कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया जा रहा है. विधानसभा चुनाव में मतदान के दिन सारी व्यवस्था देखी गई. अपने कतार में खड़े होकर मतदान करने का काम किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version