गोड्डा सांसद सह भाजपा प्रत्याशी डॉ निशिकांत दुबे देर शाम गोड्डा भाजपा कार्यालय पहुंचे. जीत के आत्मविश्वास से लबरेज डॉ दुबे के साथ पत्नी अन्नूकांत दुबे, पुत्र कनिष्ककांत दुबे, महिकांत दुबे व भाई संतोष दुबे भी साथ पहुंचे. डॉ दुबे के कार्यालय पहुंचने पर कार्यकर्ता एवं पार्टी पदाधिकारियों ने स्वागत में नारे लगाये. फूल व माला पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान डॉ दुबे ने प्रभात खबर को जानकारी में बताया कि मतदान हो चुका है. जनता ने जो मत दिया है, उसका परिणाम आज आने वाला है. बूथ वाइज रिव्यू कर लिया गया है. जिस तरह से सभी बूथों से कार्यकर्ता खुश होकर आ रहे है. इससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा की इस बात की जीत भारी बहुमत से होगी. सभी बूथ स्तर के नेताओं में भारी उत्साह है. आज मैं गिनती के दौरान चुनाव एजेंट के साथ रहूंगा. सांसद डॉ दुबे ने कहा कि इस चुनाव में उन्हें इतनी बड़ी जीत मिलेगी, जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती है. यही मोदी लहर है. डॉ दुबे ने कहा कि मोदी जी कितने गंभीर हैं कि वो कल से ही अपने सौ दिन के ऐजेंडे पर काम करना आरंभ कर दिये है. कार्य योजना को आगे बढ़ाने के लिए उनका कार्य आरंभ हो गया है. डॉ दुबे ने कहा कि मैं भी अपनी कार्य योजना, जो पांच सालों में पूरा करना है, उस पर काम आरंभ कर दिया है. इस बार किसानों के लिए सिंचाई योजना पूरे एजेंडे पर केंद्रित होगा. इस दौरान जिला अध्यक्ष संजीव मिश्रा, चुनाव एजेंट राजीव मेहता, संतोष सिंह, राजेश झा के साथ मिथलेश कुमार, सुभाष यादव, कृष्ण कन्हैया, शिवेश वर्मा, संजय यादव, आशीष यादव, लक्ष्मी चक्रवर्ती सहित अन्य लोग मौजूद थे.
सांसद ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी व उपाध्याय को किया नमन
सांसद ने इस क्रम में श्यामा प्रसाद मुखर्जी व दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर पर माला व पुष्प अर्पित कर नमन किया. सांसद के साथ सभी कार्यकता ‘वंदे मातरण’ गीत का सामूहिक गान करने के पश्चात सभी से चार जून को होने वाले मतगणना कार्य के दौरान अपने-अपने दायित्वों को लेकर काम करने आदि मामले पर चर्चा आरंभ कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है