रसोई सिलेंडर में लीकेज से लगी आग, महिला समेत तीन झुलसे, एक हालत गंभीर
सदर अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद किया गया बोकारो रेफर
गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के सरकंडा में रसोई गैस सिलेंडर में हुए लीकेज से आग पकड़ने के बाद एक परिवार के महिला समेत तीन झुलस गये. झुलसने वालों में एक महिला प्रेम लता देवी (30 वर्ष), विक्रम कुमार (10 वर्ष) व दिवाकर कुमार (22 वर्ष) झुलस गये हैं. झुलसे तीनों लोगों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया हैं. इसमें महिला की हालत ज्यादा गंभीर है. चिकित्सकों के अनुसार महिला तकरीबन 70-75 फीसदी तक झुलस गयी है. वहीं विक्रम कुमार 50 फीसदी तक झुलस गया है. तीसरा झुलसने वालों में पोड़ैयाहाट के हरियारी गांव का दिवाकर कुमार है. दिवाकर प्लंबर मिस्त्री का काम घर में कर रहा था. महिला ने बताया कि उसके घर का रसोई गैस सिलेंडर खत्म हो गया है. इस पर दूसरा सिलेंडर लगाने को कहा गया. दूसरा सिलेंडर लगाने के बाद जैसे ही महिला ने गैस में लाइटर लगाया गया आग सिलेंडर के रेगुलेटर के समीप से रिसाव हो रहे गैस में लग गया. इसके बाद आग तेज लपटों के साथ फैल गया, जिसकी चपेट में तीनों आ गये. जिस समय गैस सिलेंडर में आग लगी, उस समय तीनों एक ही स्थान पर खड़े थे. इसके कारण सभी आग की चपेट में आ गये. महिला गैस सिलेंडर के ज्यादा करीब थी, इसलिए वह अधिक झुलस गयी. बच्चा बचाने के क्रम में झुलस गया. तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. इसमें महिला को बेहतर उपचार के लिए रेफर किया गया है. घटना को लेकर सरकंडा के लोग वहां जुटे थे तथा इलाज आदि में सहयोग कर रहे थे. जिप प्रतिनिधि विकास कुमार सिंह ने भी अस्पताल पहुंचकर झुलसे लोगों के इलाज में मदद की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है