बोआरीजोर प्रखंड के मेघी पंचायत के खजुरिया गांव के एक अधेड़ को विषैले सांप ने डंस लिया. घटना गुरुवार सुबह की है. अधेड़ चानू हेंब्रम अपने घर से थोड़ी दूर पर खुले में शौच करने गया था. तभी सांप ने डंस लिया. इसकी जानकारी चानू हेंब्रम द्वारा अपने परिजनों को दी गयी. इसके बाद परिजनों द्वारा अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. इसके पहले घायल चानू हेंब्रम को बोआरीजोर रेफरल अस्पताल ले जाया गया था. वहां से बेहतर उपचार के लिए ही गोड्डा सदर अस्पताल रेफर किया गया. घायल को एंबुलेंस के सहारे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टर इलाज कर रहे हैं. चानू हेंब्रम को सांप के विष के प्रभाव से बचाने के लिए लगातार एंटी वेनम का इंजेक्शन इंजेक्ट किया जा रहा है. चिकित्सक ने बताया कि अभी हालत स्थिर है. धीरे-धीरे सुधार होगा. मालूम हो कि जिले में इस बार सर्पदंश की घटनाएं बढ़ गयी है. सर्पदंश के मरीज लगातार इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुुंच रहे हैं, जिनका समुचित उपचार किया जा रहा है. इस मामले में चिकित्सक व कर्मी लगे हुए है. अब तक कई सांप डंसे हुए मरीजों की जान बचायी जा सकी है. हालांकि एक दर्जन से ऊपर मरीजों की जान सांप डंसने से जा चुकी है. ज्यादातर उन मरीजों की मौत हई है, जिनके द्वारा पूर्व में झाड़-फूंक आदि कराया गया है. समय पर पहुंचने वालों का उपचार किया गया तथा जान बचायी जा सकी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है