23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अयोग्य लाभुकों चिह्नित कर आवंटन की सूची से हटायें : बीडीओ

प्रखंडस्तरीय सतर्कता समिति की बैठक में उठा आपूर्ति विभाग में गड़बड़ी का मुद्दा

बसंतराय. प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंडस्तरीय सतर्कता समिति की बैठक की गयी. अध्यक्षता प्रमुख अंजर अहमद ने की. बैठक में मुख्य रूप आपूर्ति विभाग से संबंधित मामले को लेकर सदस्य आक्रोशित दिखे. बीडीओ प्रभाष चंद्र दास ने प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को सख्त निर्देश देते बताया कि वैसे लाभुक जो लाभ लेने के योग्य नहीं हैं, नाम चिह्नित कर अविलंब हटाने का काम करें. पंसस हजरत अली ने लाभुक जो बूढ़े व असमर्थ है ,अंगुठा काम नहीं कर रहा है वैसे लोगों की परेशानी को देखते हुये एम को निदे्श देते हुये उन सभी लाभुकों की सुची बनाकर संबंधित डीलर से आवंटन उपलब्ध कराये. मुखिया महफूज आलम ने आरोप लगाया कि लाभुकों की शिकायत हमेशा रहती है कि डीलर की ओर से पर्ची निकालने के बाद दूसरे माह चावल का वितरण किया जाता है. लाभुकों को असुविधा होती है. बीडीओ ने एमओ को निर्देश देते कहा कि ऐसे मामले फिर से बैठक में न आये. इस बात का ध्यान रखने की जरूरत है. माह के 20 से 30 तारीख तक लाभुकों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने को लेकर सख्त हिदायत दी गयी. बावजूद अगर डीलर की लापरवाही या मनमानी सामने आता है, तो अविलंब कार्रवाई करने को कहा. वहीं सगीरउद्दीन ने गोदाम से कम अनाज देने का आरोप लगाया. मुखिया आलमगीर आलम ने लाभुकों द्वारा मिली शिकायत की जानकारी को रखते हुए कहा कि लाभुक के आधा किलो अनाज प्रत्येक यूनिट पर काट लिया जाता है .पांच किलो की जगह साढ़े चार किलो ही मिलता है. बीडीओ ने एमओ को पूरा वजन यानि पांच किलो अनाज मिले इस बात का निर्देश. बताया गया कि प्रखंड में लाल कार्डधारक 13896, अंत्योदय कार्डधारक 1164 , ग्रीन कार्ड धारक 1602 , सादा कार्डधारक 295 हैं. लाल व पीला कार्डधारकों के लिए खाद्यान्न 4183 क्विंटल आवंटित किया गया है. चने का दाल 166.22 क्विंटल आवंटित किया गया है, जबकि ग्रीन कार्डधारक को अक्तूबर 2023 का ही 215.5 क्विंटल आवंटन लाभुकों के बीच वितरित किया जा रहा है.

सीडीपीओ कर्मी की मनमानी पर भड़के सदस्य

सीडीपीओ कार्यालय के लिपिक सुकेश कुमार की मनमानी को लेकर बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने नाराजगी जाहिर करते हुए भड़के. शिकायत कर कहा कि कभी कभार एक से दो माह में कार्यालय आते हैं. मामले पर बीडीओ ने वरीय पदाधिकारी को पत्र प्रेषित कर जानकारी दिये जाने की बातों पर बल दिया. मौके पर मुखिया रिंटू चौधरी, मुखिया शहवाज आलम, पंसस इंतेजार आलम, प्रह्लाद पासी, मोहन झा, आशीष कुमार आदि माैजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें