फुटपाथी दुकानदारों ने कार्यपालक पदाधिकारी को दिया आवेदन

दुकान व्यवस्थित करने की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 11:37 PM
an image

महागामा बसुवा चौक के फुटकर विक्रेताओं ने नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी से अस्थाई रूप से जगह चिह्नित कर दुकानों को व्यवस्थित करने की मांग को लेकर आवेदन सौंपा है. सौंपे गये ज्ञापन में फुटकर विक्रेता गणेश रविदास, विपिन कुमार, वीरेंद्र कुमार, सज्जन गुप्ता, सुशील दास, जागेश्वर राय, साकेत कुमार यादव, बमबम कुमार, संजय सिंह, सुरेंद्रनाथ सिंह, प्रीतम ब्रह्म, छोटू यादव, लक्ष्मी रविदास, कुंदन कामती, लक्ष्मण ठाकुर, जयराम साह, सुमन कुमार, दीपक साह, रविंद्र साह, शेख सज्जाद, मोहम्मद ताज, मो अफसार, मो नौशाद, राजेश यादव, जनार्दन रविदास सहित अन्य विक्रेताओं ने बताया कि उनकी दुकानों को सही स्थान पर व्यवस्थित करने से न केवल उनका रोजगार सुरक्षित रहेगा, बल्कि नगर के बाजार क्षेत्र में भीड़भाड़ और अव्यवस्था भी कम होगी. फुटकर विक्रेता जो दैनिक रूप से अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं, लंबे समय से अस्थाई जगहों पर अपना व्यापार चला रहे हैं. लेकिन हाल ही में बढ़ती भीड़ और अतिक्रमण हटाने के कारण उन्हें अपनी दुकान हटाना पड़ा है. विक्रेताओं का कहना है कि उनके पास स्थाई दुकानें नहीं है और यदि उन्हें व्यवस्थित रूप से एक स्थान दिया जाये तो न केवल उनका व्यापार बेहतर होगा, बल्कि ग्राहक भी आसानी से खरीदारी कर सकेंगे. फुटकर विक्रेताओं ने नगर पंचायत पदाधिकारी से अनुरोध किया है कि वे ऐसे स्थान की व्यवस्था करें, जहां वे अस्थाई रूप से अपनी दुकानें लगा सकें. फुटकर विक्रेताओं ने नगर पंचायत प्रबंधन को आश्वस्त किया है कि वे नगर पंचायत के नियमों का पालन करेंगे और स्वच्छता व यातायात व्यवस्था में भी सहयोग करेंगे. इसके साथ ही नगर पंचायत द्वारा निर्धारित शुल्क का भी भुगतान करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version