गोड्डा लोकसभा चुनाव को लेकर जनसंपर्क कार्यालय में डीपीआरओ कंचन कुमारी भुदोलिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया. इस दौरान राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर मीडिया कर्मियों को शुभकामनाएं दिया. श्रीमती भदोलिया ने मीडिया कर्मियों को संबोधित कर कहा कि विकट से विकट स्थिति में समाचार संकलन कवरेज करने के लिए तत्पर रहते है. लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में मीडिया कर्मियों को देखा जाता है. लोगों को सही ख़बरों से रूबरू कराने, पारदर्शिता बनाये रखने, जिला प्रशासन की गतिविधियों को लोगों तक पहुंचा कर ज़िले के विकास में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिये जाने को लेकर तारीफ किया. इस दौरान मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए श्रीमती भदोलिया ने बताया कि लोकसभा चुनाव में व्यापक रूप से मतदाता जागरुकता को लेकर सात मई की शाम 06 से 08 बजे सभी सोशल मीडिया हैं. इसको लेकर सोशल मीडिया में कैंपेन चलाया जाएगा. स्वीप के तहत विभिन्न स्टोक होल्डर्स यथा विद्यालय के विद्यार्थियों, सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर्स, मीडिया, चैंबर ऑफ कॉमर्स, लेबर यूनियन, एनयूएलएम, जेएसएलपीएस, कॉर्पोरेट्स, यूएलबी, बीएजी आदि के सहयोग से मतदाता जागरूकता को लेकर गतिविधियों का संचालन किया जाना है. साथ ही वीडियो, फोटो उसी दिन हैशटैग में भी इलेक्शन एम्बेसडर के साथ अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर अपलोड कराया जाएगा. बताया कि इस अभियान के तहत सात मई की शाम पांच बजे सभी मतदान केंद्रों पर गठित बूथ अवेयरनेस ग्रुप की बैठक आयोजित कर मतदाता शपथ एवं मतदाता जागरूकता संबंधी विविध गतिविधियां संचालित की जाएगी. कार्यक्रम के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक सभी विद्यालयों में स्वीप के दौरान गतिविधियों का संचालन करेंगे. मुख्य रूप से छात्र अपने अभिभावकों से मतदान हेतु अपील का पत्र, पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग, बैज मेकिंग, कार्टून मेकिंग के अलावा अभिभावकों, पड़ोसियों के साथ सेल्फी आदि गतिविधियां को इलेक्शन एम्बेसडर के साथ सोशल मीडिया हैंडल्स पर अपलोड करेंगे. स्वीप के तहत विद्यालयों में आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के मनोबल को बढ़ाने हेतु उन्हें सर्टिफिकेट ऑफ पार्टिसिपेशन दिया जायेगा. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने मीडिया के माध्यम से जिले वासियों से अपील किया कि सोशल मीडिया कैंपेन हैशटैग में भी अधिक से अधिक संख्या में लोग भाग लें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है