राजस्व उपनिरीक्षक व शिक्षक को दी गयी विदाई
राजस्व उपनिरीक्षक व शिक्षक को दी गयी विदाई
प्रतिनिधि, बसंतराय/पथरगामा अंचल कार्यालय में कार्यरत राजस्व उपनिरीक्षक मनोज रंजन की सेवानिवृत्ति पर शुक्रवार को प्रखंड सभागार में विदाई समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ श्रीमान मरांडी ने की. इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने श्री रंजन को शॉल, फूल-माला व उपहार देकर सम्मानित किया. बीडीओ ने कहा कि, उन्होंने कहा कि मनोज ने पूरी लगन से अपने कार्यों का निष्पादन किया और राजस्व वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. कार्यक्रम में अंचल निरीक्षक राम सुचित महतो, मुखिया महफूज आलम, पंचायत सचिव गंगा राम साह सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे. इधर बालिका उच्च विद्यालय के सहायक शिक्षक अवधेश पंडित की सेवानिवृत्ति पर शुक्रवार को स्कूल परिसर में विदाई समारोह आयोजित हुआ. विद्यालय परिवार ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर और उपहार भेंट कर सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश यादव ने किया. इस मौके पर उनकी पत्नी बबिता देवी, शिक्षक जितेंद्र कुमार, आरके भगत समेत कई शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है