एसडीपीओ ने की पथरगामा थाना में लंबित कांडों की समीक्षा

केस से जुड़े दस्तावेजों का किया अवलोकन

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 12:02 AM

गोड्डा एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी शुक्रवार को पथरगामा थाना पहुंचे. थाना में एसडीपीओ ने पथरगामा प्रभाग के पुलिस निरीक्षक विष्णुदेव चौधरी व थाना प्रभारी रामसूरत यादव समेत अवर निरीक्षक व सहायक अवर निरीक्षक के साथ पथरगामा थाना में लंबित कांडों की समीक्षा की. साथ ही केस से जुड़े दस्तावेजों का अवलोकन किया. इस दौरान लंबित कांडों के निष्पादन में देर होने की वजह के बारे में बारी-बारी पूर्वक पुलिस अधिकारियों से पूछताछ की. वहीं अनुसंधानकर्ता को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. एसडीपीओ ने लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. इसके साथ ही कुर्की व फरारी, वारंटी की गिरफ्तारी में भी गति लाने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version