स्कूल की मैजिक के धक्के से बाइक सवार युवक घायल, रेफर

मिर्जाचौकी-बोआरीजोर मार्ग में श्रीपुर बाजार के पास हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 6:58 PM

मिर्जाचौकी-बोआरीजोर मार्ग में श्रीपुर बाजार के पास हुई घटना प्रतिनिधि, बोआरीजोर बोआरीजोर थाना अंतर्गत मिर्जाचौकी-बोआरीजोर मार्ग में श्रीपुर बाजार में स्कूल की मैजिक गाड़ी व बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गयी. हादसे में युवक सुखदेव ठाकुर (25) पिता योगेंद्र ठाकुर घायल हो गया. तेज रफ्तार मैजिक असंतुलित होकर मोटरसाइकिल सवार से टकरा गयी. ग्रामीणों ने घायल युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार किस्कू ने बताया कि घायल के सिर व हाथ में चोट लगी है. घायल युवक खतरे से बाहर है . बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है. ग्रामीणों के अनुसार क्षेत्र में नियम का उल्लंघन कर कई प्राइवेट विद्यालय खुल गये हैं. अनियंत्रित ढंग से स्कूल वाहन के नाम पर इस्तेमाल कर छोटी गाड़ी चलायी जा रही है. दुर्घटना के समय गाड़ी में बच्चे नहीं थे. अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. थाना प्रभारी विजय केरकट्टा ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर गाड़ी को जब्त कर लिया है. घायल को इलाज के लिए भेज दिया है. पुलिस छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version