Accident : पेड़ व जुगाड़ गाड़ी से टक्कर के बाद दो कार क्षतिग्रस्त

दो अलग-अलग हादसों में दो कार क्षतिग्रस्त हो गयी है. गनीमत है कि इन दोनों घटना में किसी प्रकार कोई हताहत नहीं हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 7:28 PM

प्रतिनिधि, पथरगामा. पथरगामा- गोड्डा मुख्य मार्ग पर शनिवार को दो अलग-अलग हादसों में दो कार क्षतिग्रस्त हो गयी है. गनीमत है कि इन दोनों घटना में किसी प्रकार कोई हताहत नहीं हुआ. घटना में कार पर सवार लोग बाल-बाल बच गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार पथरगामा थाना क्षेत्र के गोड्डा-पथरगामा मुख्य मार्ग, एनएच 133 पर गोरसंडा के पास तकरीबन 6:30 बजे सुबह गोड्डा से महागामा जा रही नेक्सोन कार (बी आर 11 ए डब्ल्यू 1156) गोरसंडा निवासी भागवत मंडल के घर के सामने पेड़ में टकरा गयी. कार का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. बताया गया कि कार चलाने के क्रम में चालक को झपकी आ गयी. इस कारण हादसा हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि जिस पेड़ में कार ने टक्कर मारी. घटना के कुछ देर पहले उसके अगल-बगल बच्चे व परिवार के लोग बैठे थे. गनीमत थी कि जिस समय कार व पेड़ से टकरायी उस समय वहां कोई नहीं था. अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. घटना में कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पथरगामा पुलिस गश्ती दल के पदाधिकारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घटना की जानकारी ली व दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया. इधर, दूसरी सड़क दुर्घटना महुआसोल फोरलेन निर्माणाधीन सड़क के पास की है, जहां जुगाड़ ठेला व कार की टक्कर हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार जुगाड़ ठेला ने कार (JH 17 U 7459) में सामने से टक्कर मार दी. हादसे में कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. घटना में कार पर सवार लोग बाल-बाल बच गये. लोगों की भीड़ जमा हो गयी. कार चालक समेत भीड़ में खड़े कई लोगों ने परिवहन विभाग के कार्यशैली पर प्रश्न उठाते हुए कहा कि जुगाड़ गाड़ी के परिचालन पर रोक लगाने की मांग की. कहा कि जुगाड़ ठेला का न तो रजिस्ट्रेशन होता है और न ही इंश्योरेंस. बेधड़क सड़कों पर दौड़ते हैं. इससे हादसे का डर बना रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version