गोड्डा. गोड्डा नगर थाना क्षेत्र में गोड्डा-सुंदरपहाड़ी मुख्य मार्ग पर मंगलवार देर शाम कझिया पुल के पास जुगाड़ गाड़ी पलटने से चालक परन साह (35) की मौत हो गयी. मृतक नगर थाना क्षेत्र के ही लक्ष्मी गांव का रहनेवाला था. वह देर शाम शहर में बालू अनलोड कर लौट रहा था. पुल के पास अज्ञात वाहन की लाइट से गाड़ी अनियंत्रित हो गयी. पुल के डिवाइडर से टकरा गया. चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. शव को पेट्रोलिंग कर रहे पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में रखा गया है. अस्पताल में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक की पत्नी व परिजन शव से लिपटकर रो रहे थे, जबकि आसपास के लोग समझाने में लगे थे. लोगों ने बताया कि मृतक के सिर में गंभीर रूप से चोट आयी है. शव का पोस्टमार्टम बुधवार को होगा. इसके बाद ही परिजनों को शव सौंपा जायेगा. मृतक की पत्नी व बच्चे अस्पताल पहुंच गये थे. अस्पताल पहुंचे जुगाड़ गाड़ी के चालकों ने जताया आक्रोश घटना को लेकर अस्पताल पहुंचे साथी जुगाड़ वाहन के चालकों ने घटना को लेकर काफी आक्रोश जताया. कहा कि पुलिस के द्वारा ट्रैक्टर से बालू उठाव की छूट दी गयी है. जबकि रात में जुगाड़ वाहन के चालकों को बालू उठाव कर ले जाने को कहा जाता है. इसी के कारण घटना हो रही है. यदि दिन में बालू उठाव की छूट दी जाती तो इस तरह का हादसा नहीं होता. परसौती में कार के धक्के से बाइक सवार घायल दूसरी घटना भी शाम के वक्त ही हुई. पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के परसौती के पास हाथी हरियारी गांव के जयराम टुडू सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल गया. सिर में काफी चोट आयी है. इलाज के लिए 108 एंबुलेस से सदर अस्पताल पहुंचाया गया. पर उसकी हालत गंभीर बनी है. साथ आये युवकों ने बताया कि किसी मारुति वैन की चपेट में आने से हादसा हुआ है. वह घर लौट रहा था. डाॅ आकाश कुमार ने घायल को देखकर भर्ती करने को कहा है. बताया कि हालत गंभीर हैं. सिर में ज्यादा चोट आयी है. वहीं पथरगामा-महगामा मार्ग में एक अन्य हादसे में बाइक सवार देवव्रत कुंवर भी सड़क दुर्घटना में घायल हो गया है. घायल का उपचार सदर अस्पताल में किया जा रहा है. घायल दाढ़ीघाट का रहनेवाला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है