तेज रफ्तार कार ने खड़ी बाइक को रौंदा, ग्रामीणों ने जताया विरोध

पंप से पेट्रोल भरवा कर भाग रहा था चालक, ठाकुरगंगटी गांव के पास पकड़ाया

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 11:38 PM

ठाकुरगंगटी. ठाकुरगंगटी सिरसा मोड़ के बगल में अवस्थित किरण पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाकर भाग रहे कार चालक ने खड़ी बाइक को रौंद दिया. जानकारी के अनुसार सोमवार को पेट्रोल पंप से कार (डब्लू बी 24 ए एल/0450) का ड्राइवर ने पेट्रोल लेकर तेज रफ्तार से भाग रहा था. चौक पर खड़ी बाइक को घसीटते हुए लंबी दूरी तक ले गया, जहां पेट्रोल पंप संचालक समेत ग्रामीणों ने पीछा करते हुए ठाकुरगंगटी गांव के पास पकड़ा. मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन व मोटरसाइकिल समेत चालक को अपने कब्जे में ले लिया. वाहन बुधवाचक गांव के मो सुभान का बताया जाता है. चालक इरारुल हक नशे में धुत था. इधर, मोटरसाइकिल मालिक नयी बाइक की मांग पर अड़ा था. थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. वाहन मालिक को सूचना की गयी है. आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version