अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सरकारी शिक्षक की मौत

गोड्डा-पथरगामा मार्ग पर गोरसंडा के समीप दोपहर को हुई सड़क दुर्घटना

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 11:27 PM

गोड्डा-पथरगामा मार्ग पर गोरसंडा के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पथरगामा थाना क्षेत्र के सोनारचक निवासी की मौत हो गयी. मृतक का नाम दिलीप साह (48 वर्ष) है. मृतक पथरगामा से गोड्डा बाइक से आ रहे थे. गोड्डा आने के दौरान मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये. मृतक व उनका बाइक दोनों सडक पर ही पड़ा मिला.

पथरगामा के ही कोहवारा स्कूल में थे पदस्थापित

जानकारी के अनुसार मृतक सरकारी शिक्षक थे और पथरगामा के ही कोहवारा स्कूल में पढ़ाते थे. स्कूल में अध्यापन का कार्य करके पथरगामा घर गये थे. वहां से पुन: सरकारी काम से ही डीइओ ऑफिस जा रहे थे, तभी हादसा हो गया. सड़क पर घायल पड़े शिक्षक को देखकर स्थानीय लोगों द्वारा सूचित किया गया. तब जाकर एंबुलेंस से लादकर अस्पताल लाया गया. हालांकि जब मृतक दिलीप साह को सदर अस्पताल लाया गया, तभी सदर अस्पताल में चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान गांव के किसी परिचित द्वारा हो सकी. तब जाकर परिजनों को सूचित किया गया. परिजन भी कुछ देर बाद सदर अस्पताल पहुंच गये. मृतक का बेटा सबसे पहले अस्पताल पहुंचा. पिता के शव को देखकर परिजन रोने लगे. पुलिस को सूचना मिलने पर शव का पंचनामा किया गया तथा पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल के पोस्टमॉर्टम हाउस में रख दिया गया. आज संभवत: पोस्टमॉर्टम होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version