सांसद डॉ निशिकांत दुबे की पहल पर बनेगी गंगवारा से तरखुट्टा तक 15 किमी लंबी सड़क
पथ निर्माण विभाग ने डीपीआर के लिए निकाला टेंडर
गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे की पहल पर पोड़ैयाहाट प्रखंड के सुदूर क्षेत्र को जोड़ने के लिए 15 किमी सड़क का डीपीआर बनाये जाने को लेकर निविदा का प्रकाशन कर दिया गया है. पथ निर्माण विभाग के दुमका डिवीजन की ओर से 15 किमी लंबी सड़क निर्माण के डीपीआर की निविदा का आरंभ 25 जुलाई किया गया है. निविदा खुलने की तिथि दो अगस्त बतायी गयी है. मुख्य रूप से गोड्डा जिले में पड़ने वाले सड़क निर्माण को लेकर पथ निर्माण विभाग की ओर से 15 किमी सड़क का डीपीआर बन जाने के बाद सड़क निर्माण को लेकर टेंडर का प्रकाशन किया जायेगा.
चुनाव के समय सुदूरवर्ती क्षेत्र को सड़क से जोड़ने का किया था वादा
सांसद डॉ दुबे की ओर से लोकसभा चुनाव के दौरान पोड़ैयाहाट के सुदूर गांव के लोगों को आश्वस्त किया था कि चुनाव के बाद सड़क निर्माण का काम शुरू होगा. गंगवारा से तरखुट्टा तक करीब 15 किमी सड़क निर्माण से करीब 10 हजार की आबादी का जुड़ाव मुख्य रूप से होगा.
सीधे बिहार के बौंसी से जुड़ जायेंगे पौड़ैयाहाट के लोग
सड़क बन जाने से मुख्य रूप से पोड़ैयाहाट के तीन पंचायत सकरी फुलवार, ठाकुर नहान, तरखुट्टा पंचायत के करीब दर्जनों गांवों में गंगवारा के बाद सलगा, खेरबारी, कुराबा, खेरबारी संताली टोला, कुसाहा, रंगनियां, गोहडा राजपुर, टिटिया टांड जैसे गांवों को जोड़ने का काम करेगा. इस सड़क से ग्रामीणों का जुड़ाव बिहार के बौंसी थाना क्षेत्र में हाेगा. इस तरह से बेहतर सड़क के साथ आवागमन की बेहतर व्यवस्था को लेकर सड़क का निर्माण किया जा रहा है.
सांसद के प्रति जताया आभार
सड़क के डीपीआर को लेकर क्षेत्र के लोगों में खुशी व्याप्त है. इसके लिए सांसद डॉ निशिकांत दुबे के प्रति आभार व्यक्त करने वालों में भाजपा के विधानसभा स्तर के वरीय नेता देवेंद्रनाथ सिंह, जनार्दन सिंह, राजेंद्र राम, इंद्रदेव सिंह, उदय सिंह, पदान सोरेन, नारायण सोरेन, प्रेमलाल ठाकुर आदि के नाम शमाल है.पोड़ैयाहाट का यह सबसे पिछड़ा इलाका है. आजादी के बाद से यहां के लोगों के लिए अच्छी सड़क नहीं थी. चुनाव के दौरान मैंने क्षेत्र के लोगों को आश्वासन दिया था कि चुनाव के बाद इस सड़क को पीडब्ल्यूडी से बनवा दिया जायेगा. इस रोड के बन जाने से 75 गांवों के लोगों को फायदा होगा. गंगवारा रेलवे स्टेशन तथा फोरलेन से भी यह सड़क जुड़ जायेगी.
डॉ निशिकांत दुबे, सांसदB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है