डीटीओ के नेतृत्व में निकाली गयी सड़क सुरक्षा सप्ताह रैली

जिले में एक माह तक मनाया जायेगा सड़क सुरक्षा सप्ताह, जिला परिवहन पदाधिकारी ने सड़क सुरक्षा का संदेश

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 11:21 PM

गोड्डा जिला मुख्यालय में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता बाइक रैली निकाली गयी. रैली में स्वयं डीटीओ कंचन भुदौलिया द्वारा हेलमेट पहनकर सड़क सुरक्षा का संदेश लोगों को दिया गया. डीटीओ के नेतृत्व में गोड्डा कॉलेज मोड़ से बाइक रैली निकाली गयी. इसमें स्वयं डीटीओ द्वारा हेलमेट पहनकर सड़क सुरक्षा का संदेश जिलेवासियों को दिया गया. रैली कॉलेज मोड़ से कारगिल चौक तक निकाली गयी. इसके बाद पुन: रैली को पुराने समाहरणालय भवन तक लाया गया. इस अवसर पर डीटीओ ने बताया कि पूरे जिले में सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाया जा रहा है. इस बाबत जिले के वरीय अधिकारी शपथ दिलाकर लोगों को हेलमेट पहनने की अपील कर रहे हैं. प्रचार अभियान को तेजी से किया जा रहा है. यह कार्यक्रम एक माह तक किया जाना है. लगातार वाहन जांच भी किया जा रहा है और वाहन चालकों से हेलमेट नहीं पहनने पर जुर्माने की रकम की वसूली की जा रही है. डीटीओ के साथ इस प्रचार अभियान में कार्यालय के एमवीआइ, जिला परिवहन कर्मी आदि सहित बड़ी संख्या में बाइक सवार हेलमेट पहनकर प्रचार-प्रसार में लगे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version