गोड्डा में साल का पहला गर्मी रविवार को पड़ा. पूरे दिन अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस अंकित किया गया, जबकि न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह से ही दिन के धूप का अंदाजा लगाया जा रहा था. दिन के 11-12 बजे के बीच पारा चढ़ने लगा था, जो बढ़कर 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. वहीं दिन चढ़ने के साथ ही तापमान बढ़ने लगा. तेज धूप के कारण गली-मुहल्ले की सड़कें विरान रही. तेज धूप के कारण कई वाहनों की आवाजाही कम ही रही. लोग धूप से बचने के लिए उपाय ढुंढते रहे. गर्मी से बचने के लिए एसी व कूलर के प्रयोग की जरूरत अब लोगों को पड़नी शुरू हो गयी है. लोग कूलर आदि की साफ-सफाई में भी जुट गये हैं. साथ ही तेज गर्मी की वजह से शहर की दुकानों में शीत पेय पदार्थों की मांग बढ़ गयी है. लोग ठंडे पानी आदि की मांग कर रहे हैं. वहीं गर्मी व धूप के कारण रोजेदारों को परेशानी हो रही है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पूरे जिले में प्रचंड गर्मी पड़ने के आसार हैं. अप्रैल व मई का महीना अत्यंत गर्म महीना रहने वाला है. पारा और भी चढेगा. साथ ही मिट्टी के नीचे की नमी भी गर्मी के कारण जायेगी. गर्मी व तेज धूप के कारण तेजी से जलस्तर भी नीचे जाएगा, इसका प्रभाव जीव जंतुओं पर पड़ेगा. मालूम हो कि पिछले साल भी जिले भर में प्रचंड गर्मी देखी गयी थी. अधिकतम तापमान 47 डिग्री के आसपास पहुंच गया था. इसका असर भूगर्भ जल पर भी देखा गया. पानी का स्तर तेजी से नीचे भागने लगा. जैसे-तैसे लोगों ने अपना काम चलाया था. बताया कि पूरे देश में इस बार प्रचंड गर्मी व धूप पड़ने के आसार हैं. लोगों को मौसम के अनुरूप खेती करने की सलाह दी गयी है.
रविवार को 40.3 डिग्री सेल्सियस रहा तापमान, प्रचंड गर्मी पड़ने के आसार
गर्मी व तेज धूप के कारण सडकें रही विरान सडक हुई विरान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement