पेट्रोल पंप मैनेजर के पास से 1.39 लाख रुपये जब्त

गोविंदपुर चेकनाका के पास मजिस्ट्रेट ने चलाया चेकिंग अभियान, पेट्रोल पंप का पैस जमा करने यूको बैंक जा रहा था सुदीन

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 11:18 PM

मेहरमा. मेहरमा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर में चेकनाका पर मजिस्ट्रेट मो नसीम कौसर ने पुलिस की मदद से हिमांशु फ्यूल सेंटर इटहरी के मैनेजर के पास से एक लाख 39 हजार रुपये जब्त किया है. मजिस्ट्रेट ने इस बात की जानकारी बीडीओ सह सीओ अभिनव को दी. बीडीओ मेहरमा, थाना प्रभारी नीतीश अश्विनी व एएसआइ मो खालिद अहमद खां के साथ चेकनाका पर पहुंचकर पेट्रोल पंप के मैनेजर से पूछताछ की. इस दौरान पेट्रोल पंप के मैनेजर ने अपना नाम सुदीन कुमार मंडल बिहार के फलका कटिहार जिला के डुमर गांव का रहने वाला बताया. कहा कि हिमांशु फ्यूल सेंटर इटहरी में मैनेजर के रूप में कार्यरत हूं. पेट्रोल पंप का पैसा जमा करने के लिए यूको बैंक जा रहा था. पूछताछ के बाद बीडीओ ने सभी पैसे को जब्त थाना लाया. मैनेजर को जब्ती की सूची बनाकर दे दिया. बीडीओ ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू रहने के कारण कोई भी व्यक्ति 50 हजार रुपये से अधिक लेकर नहीं जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version