15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभिन्न चेकपोस्ट से अब तक 24.94 लाख रुपये जब्त

उड़नदस्ता व स्टैटिक सर्विलांस टीम ने व्यय कोषांग में जमा करायी राशि

गोड्डा. विस चुनाव 2024 के दौरान जिले के विभिन्न चेकपोस्ट पर जांच के अब तक कुल 24.94 लाख की राशि जब्त की गयी है. यह राशि अलग-अलग तिथियों में आचार संहिता का अनुपालन करते हुए जिले में बने चेकनाका आदि पर जांच के दौरान जब्त की गयी है. मालूम हो कि जिला स्तर पर चुनाव के सफल संचालन को लेकर फ्लाईंग स्कॉट दस्ता व स्टैटिक सर्विलांस टीम का गठन किया गया है. यह टीम जिला स्तर पर व्यय लेखा कोषांग के साथ काम करता है. चेकनाका पर स्टैटिक की टीम रहती हैं. इस बार विस चुनाव के सफल संचालन को लेकर कुल नौ लोगों से इस राशि को विभिन्न चेकनाका व जांच के दौरान दूसरे स्थानों पर पकड़ा गया है. इसमें पोड़ैयाहाट के कंवराडोल जो हंसडीहा-भागलपुर सीमा को जोडता है. गोड्डा मोतिया ओपी के बिहार के पंजवारा के पास गोड्डा की सीमा खटनई के पास बनाये गये चेकनाका में दो दो बार जांच के दौरान राशि जब्त की गयी हैं. पोड़ैयाहाट के कंवराडोल चेकनाका पर एक बार तीन लाख तथा दूसरी बार पांच लाख की राशि जब्त की गयी. हालांकि राशि जिले से बाहर ले जाने के दौरान किसी कारोबारी से जब्त की गयी है. टीम ने दोनों बार राशि जब्त कर जमा करा दी. वहीं गोड्डा के मोतिया ओपी पर बने चेकनाका खटनई पर भी दो बार एक बार 2.50 लाख तथा दूसरी बार 1.88 लाख रुपये जांच के दौरान वाहन से जब्त किया गया है. हालांकि पकड़ाये राशि के बारे में बताया गया है कि यह राशि किसी अन्य उद्देश्य से ले जायी जा रही थी. चुनाव कार्य के लिए नहीं ले जाया जा रहा था. वहीं मेहरमा के गोविंदपुर चेकनाका पर भी दो बार राशि जब्त की गयी है. इसमें एक बार 1.39 लाख, दूसरी राशि 1.83 लाख रुपये जब्त की गयी है, जबकि एक बार नगर थाना की एफएसटी दस्ता ने मोबाइल कारोबारी से रामनगर के पास वाहन जांच के दौरान तीन लाख रुपये जब्त किया गया, जबकि ठाकुरगंगटी में 4.34 लाख व बसंतराय के कोरियाना चेकपोस्ट पर जांच के दौरान वाहन से दो लाख रुपये जब्त किया गया है. कोरियाना के पास पकड़ी गयी राशि किसी सब्जी कारोबारी का थी, जिसको लौटाने के लिए जांच प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. चुनाव के दौरान इन पैसों को गलत इस्तेमाल नहीं हो सके इसके लिए चुनाव आयोग के द्वारा एफएसटी व एसएसटी का गठन किया गया है, जो पूरे चुनाव के दौरान इन गतिविधियों की जांच करते है. पकड़े जाने पर राशि जब्त कर लेते हैं. समिति जांच कर विमुक्त करती है जब्त राशि हालांकि जब्त की गयी राशि को छोड़े जाने का प्रावधान है. इसके लिए आवेदक को पूरी जानकारी कोषांग के माध्यम से आवश्यक कागजात के साथ जमा कराने को कहा जाता है. समिति पूरे मामले की जांच करती है. तब जाकर आवेदक की राशि को विमुक्त की जाती है. जानकारी के अनुसार अब तक कुल दो आवेदकों की राशि को लौटाने का निर्देश कमेटी से मिल चुका है. बाकी अन्य की जांच की जा रही है. हालांकि इसमें कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिनकों अब तक राशि को लौटाने के लिए किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया है. ऐसे में इस पर विचार नहीं किया गया है. कोट विस चुनाव 2024 में एफएसटी व एसएसटी दोनों के द्वारा कुल 25 लाख के आसपास की राशि जब्त की गयी है. राशि को जिले के सीमा क्षेत्र में बनाये गये चेकपोस्ट आदि पर जब्त किये गये हैं. इसकी जांच करायी जा रही है. -रवि रौशन, व्यय लेखा कोषांग पदाधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें