एकजुटता एवं ऊर्जा का संदेश देता है मकर संक्रांति पर्व : प्रमोद
आरएसएस की ओर से मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर मिलन समारोह का आयोजन
ललमटिया के सिदो-कान्हू शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक द्वारा मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर मिलन समारोह का आयोजन किया गया. संघ के पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष आरएसएस की ओर से छह उत्सव मनाया जाता है. हर उत्सव का अपना महत्व होता है. उत्सव के माध्यम से संघ के सदस्य के साथ साथ 13 अनुसांगी के सदस्य शामिल होकर अपनी एकता को प्रदर्शित करते हैं. देश को बचाने के लिए संघ के सदस्य एकजुट होकर कार्य करते हैं. हमारी देश की मिट्टी हमारी शान है. देश का विकास हो, यही हमारी सोच है. मकर संक्रांति का पर्व एकजुटता एवं ऊर्जा का संदेश देता है. तिल एवं गुड़ को एकजुट कर लड्डू बनाया जाता है और उसका सेवन करने से ऊर्जा प्राप्त होती है. कार्यक्रम के दौरान दही-चुड़ा के भोज का भी आयोजन किया गया. मौके पर नीलमूनी मुर्मू, सुबोध कुमार, नीलम देवी, सुवेंदु, गौतम, पंकज, जयकांत भगत, दिलीप मंडल, अमरनाथ, सुमित, धरमा पहाड़िया, जयप्रकाश मंडल, उमेश, अवधेश, हेमकांत, अरुण साह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है