अस्पताल में अनियमितता पर मंत्री ने लगायी फटकार

ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने महागामा रेफरल अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 11:22 PM

ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सह रेफरल अस्पताल महागामा का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री ने चिकित्सा प्रभारी अर्चना मिश्रा को अस्पताल में व्याप्त अनियमितता को लेकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की. मंत्री ने प्रसव वार्ड के मरीजों से मिलकर अस्पताल से मिलने वाली चिकित्सीय सुविधाओं के बारे में पूछताछ किया. निरीक्षण के दौरान मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि उनके प्रयास से ही महागामा अस्पताल का नया भवन बना है. बताया कि नया अस्पताल बनने पर रोगियो कों बेहतर सुविधा मिले, इस दिशा में प्रयास करें. खासकर प्रसव के मामले में लापरवाही नहीं बरते जाने की हिदायत दी. कहा कि अस्पताल में जो वाहनों का इस्तेमाल किया जा रहा है, उसका फिटनेस नहीं है. साथ ही अस्पताल की स्थिति के निरीक्षण के दौरान इन सभी मामलों के बारे में पूछने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सुधार का निर्देश दिया. कार्यरत चिकित्सकों को भर्ती मरीजों के मामले में सीरियस होने को कहा. बताया कि बहुत दूर से मरीज इलाज के लिए आते हैं, ऐसे में मरीजों से बेहतर बर्ताव करने की नसीहत मंत्री ने दी. साथ ही अस्पताल में दिये जाने वाले भोजन को लेकर भी अस्पताल प्रबंधन को फटकार लगायी तथा सुधार लाये जाने को कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version