अधिक से अधिक ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ ही विकास कार्यों में बनी रहे पारदर्शिता
ऊर्जानगर राजमहल हाउस में ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने की जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक
महागामा के ऊर्जानगर राजमहल हाउस में राज्य ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान जिले में चल रही योजनाओं की गहन समीक्षा की. बैठक में डीसी जिशान कमर, डीडीसी स्मिता टोप्पो, एसडीओ बीडीओ व कार्यपालक अभियंता समेत अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे. इस दौरान प्रमुख विषयों पर चर्चा की गयी. खासकर मनरेगा योजना के तहत जिले में चल रहे रोजगार सृजन व कार्य प्रगति की समीक्षा की. श्रीमती पांडेय ने निर्देश दिया कि अधिक से अधिक ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध करायें और कार्य में पारदर्शिता बनी रहे. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों के निर्माण कार्यों की स्थिति की जांच की गयी. श्रीमती पांडेय ने लंबित परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत शौचालय निर्माण, साफ-सफाई की स्थिति और कचरा प्रबंधन पर चर्चा की गयी.
पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पंचायतों की भूमिका और अधिकारों पर जोर
पंचायती राज व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए पंचायतों की भूमिका और अधिकारों पर जोर दिया. आवास योजनाओं में अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत लाभार्थियों को समय पर मकान एवं मकान निर्माण के लिए पैसा का किस्त उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया. मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने अधिकारियों से कहा कि योजनाओं का लाभ सही समय पर जरूरतमंदों तक पहुंचे और किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिये. अधिकारियों से क्षेत्र का नियमित रूप से निरीक्षण करने को कहा एवं ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने की बात कहा. डीसी जिशान कमर ने आश्वासन दिया कि सभी विभागों के बीच समन्वय बनाकर योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है