18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोआरीजोर में ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, एक घायल

दुखद. मोटरसाइकिल पर चालक के पीछे बैठे युवक ने नहीं पहनी थी हेलमेट

बोआरीजोर थाना अंतर्गत ललमटिया से बोआरीजोर मुख्य मार्ग के तलवारिया गांव के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार अरुण ठाकुर (38 वर्ष) पिता बद्री ठाकुर ग्राम उधवा साहिबगंज निवासी की मौत हो गयी है. इस हादसे में मोटरसाइकिल चालक विजय ठाकुर ग्राम करणपुरा साहिबगंज निवासी घायल हो गया. घायल युवक हेलमेट पहने हुए था, जिससे उसकी जान बच गयी. ग्रामीणों ने बताया कि मृत युवक मोटरसाइकिल में चालक के पीछे बैठा हुआ था. अचानक मोड़ के पास ट्रैक्टर के घूमने के दौरान मोटरसाइकिल सवार चपेट में आ गया, जिसमें घटनास्थल पर ही अरुण की मौत गयी है. चालक के हेलमेट पहनने के कारण हल्की चोट लगी है. ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने घटनास्थल से दोनों को स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक उपचार के लिए भेजवाया. चिकित्सक द्वारा अरुण को मृत घोषित किया गया एवं घायल को प्राथमिक उपचार कर छोड़ दिया गया. चिकित्सक सुनील कुमार ने बताया कि घायल खतरे से बाहर है. पंचायत के मुखिया मनोज मरांडी ने घायल को अस्पताल भेजने में काफी सहयोग किया गया.ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर जांच में जुटी पुलिस

थाना प्रभारी ध्रुव कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार एक की मौत एवं एक घायल हुआ है. सूचना मिलने के बाद परिजन भी थाना पहुंच चुके हैं. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर जांच कर रही है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि मोटरसाइकिल चलाने के वक्त हेलमेट अवश्य पहनें. हेलमेट पहनने के कारण चालक की जान बच गयी. दूसरा व्यक्ति, जो हेलमेट नहीं पहना था, उसकी मौत हो गयी है.

सड़क दुर्घटना में मौत की चौथी घटना

जिले में सड़क दुर्घटना में मौत की यह चौथी घटना है. शुक्रवार को फिर एक बोआरीजोर मार्ग पर सड़क दुर्घटना में एक की जान चली गयी. इसके पहले अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़क दुर्घटना में कुल तीन की मौत हो गयी है. इसके पहले गोड्डा जिला मुख्यालय में एक पोड़ेयाहाट में मौत हो चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें