बॉटम…..मांगों को पूरा करने के लिए सफाई कर्मियों ने किया आवाज बुलंद

गोड्डा में तीसरे दिन व महागामा में दूसरे दिन भी सफाई कर्मियों की रही हड़ताल

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 11:20 PM

महागामा झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन संघ के बैनर तले छह सूत्री मांगों को लेकर बुलाये गये हडताल से सफाई कार्य बाधित हो गया है. गोड्डा में सफाई कर्मियों ने तीसरे दिन तथा महागामा नगर पंचायत के संविदा व दैनिक कर्मियों का दूसरे दिन हड़ताल जारी रहा. इस दौरान महागामा अनुमंडल कार्यालय गेट के समीप संघ के अध्यक्ष सुमेश्वर मेहतर के नेतृत्व में सफाई और चालक कर्मियों ने धरना प्रदर्शन कर मांगों को पूरा करने के लिए आवाज को बुलंद किया. बताया कि सेवा नियमतीकरण करने, 10 लाख रुपए का बीमा करने, वेतन के लिए शत प्रतिशत आवंटन निर्गत करने, सेवानिवृत्ति का लाभ देने, उच्चतर पदों पर निकाय कर्मियों को प्रोन्नती देने, आउटसोर्सिंग मजदूरी भुगतान का राज्य सरकार द्वारा अपने स्तर पर करने की मांग के साथ ईपीएफ व बढ़े हुए बढ़ोतरी पैसे के साथ भुगतान करने की मांग की है. वहीं सफाई कर्मियों व चालक के हड़ताल पर चले जाने से नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में कूड़ा कचरा का अंबार लग गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version