108 एंबुलेंस में ही प्रसूता ने दिया नवजात को जन्म, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ
एंबुलेंस के स्वास्थ्य कर्मियों की मदद से हुआ सुरक्षित प्रसव
गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी अंतर्गत साबेकुंडी से लायी जा रही प्रसूता ने 108 एंबुलेंस में ही नवजात को जन्म दे दिया. इसके बाद एंबुलेंस में स्वास्थ्य कर्मी प्रदुम्न कुमार व विश्वरंजन कुमार द्वारा बच्चे का सुरक्षित प्रसव कराया गया है. प्रसव के बाद दोनों प्रसूता व नवजात स्वस्थ है. एंबुलेंस कर्मी सुंदरपहाड़ी के सीएचसी में थे. अस्पताल को सूचना मिली कि सुंदरपहाड़ी के सुदूर गांव बड़ा साबेयकुंडी में एक आदिवासी महिला को प्रसव पीडा हो रही है. इसके बाद 108 को फोन कर बुलाया गया. मरीज को अस्पताल लाने के दौरान पीड़ा और भी तेज हो गयी. इसके बाद एंबुलेंस के स्वास्थ्य कर्मी द्वारा एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया गया. इसमें दोनों स्वस्थ है. हालांकि प्रसव के बाद जच्चा व बच्चा दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.