राजमहल कोल परियोजना के ओसीपी कार्यालय में वार्षिक सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. इस दौरान परियोजना के खनन मैनेजर ओपी चौधरी ने कहा कि परियोजना में कोयला खनन का कार्य होता है. खनन कार्य में सुरक्षा के नियम बनाया गया है. नियमों के आकलन को लेकर प्रत्येक वर्ष सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है. इस कार्यक्रम में इसीएल परियोजना के कई खनन क्षेत्र के पदाधिकारी एवं यूनियन के नेता राजमहल परियोजना भ्रमण के लिए आते हैं. सुरक्षा के आकलन करते हैं व सुझाव भी देते हैं. उन्होंने कहा कि खनन के साथ-साथ सुरक्षा अति आवश्यक है. उन्होंने कहा कि जीरो दुर्घटना का लक्ष्य बनाकर कोयला खनन कार्य करने से दुर्घटना की संभावना बिल्कुल कम हो जाती है. उन्होंने कहा कि खनन क्षेत्र में कार्य करने वाले मजदूर सुरक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान देकर कार्य करें. लापरवाही के तहत कोई भी कार्य नहीं करें, जिससे किसी व्यक्ति को क्षति एवं नुकसान हो. इस दौरान सुरक्षा कमेटी के सदस्यों ने सुरक्षा के सभी नियमों के पालन को लेकर शपथ भी ली. मौके पर शीतल यादव, राम सुंदर महतो, शिव शंकर मरांडी, अमल कुमार, मुनाजिर हुसैन, प्रदीप मंडल, मुकेश कुमार शर्मा, संतलाल लोहार, यासीन अंसारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है