डीएवी स्कूल में बना आदर्श महिला मतदान केंद्र

सहिया व आंगनबाड़ी सेविकाओं को भी मतदाताओं के सहयोग के लिए लगाया गया

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 11:30 PM

महिला मतदाताओं को प्रोत्साहित कर शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए महागामा नगर क्षेत्र में 5 तथा प्रखंड क्षेत्र में 8 आदर्श महिला बूथ बनाया गया है. आदर्श बूथों को आकर्षक रूप से सजावट कर सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है, जहां मतदाताओं को बैठने, पेयजल, रैंप, मेडिकल टीम तथा दिव्यांग बुजुर्ग मतदाताओं को बूथ तक ले जाने के लिए वॉलंटियर तैनात किया गया है. महागामा के डीएवी ऊर्जा नगर बूथ संख्या 344, 342, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के बूथ नंबर 371, 372, 373 को महिला आदर्श बूथ बनाया गया है. पिछले लोकसभा चुनाव में बूथ नंबर 344 पर झारखंड में सबसे कम मतदान 28% हुआ था, जहां पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आदर्श महिला बूथ बनाकर मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी नही हो. इसके लिए सुविधा उपलब्ध कराया गया है. प्रखंड क्षेत्र के सभी 171 बूथों पर सहिया व आंगनबाड़ी सेविकाओं को भी मतदाताओं के सहयोग के लिए लगाया गया है. शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सोनाराम हांसदा ने मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है. प्रशासन द्वारा सभी मतदान केंद्रों के 200 मीटर की परिधि चिन्हित कर चूना से निशान लगाया गया है, जहां निर्धारित दूरी के बाहर ही प्रत्याशियों के बूथ कार्यकर्ता स्टॉल लगा सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version