बंध्याकरण व नसबंदी के लक्ष्य को पूरा करायें सहिया : डॉ सुभाष
हरिदेवी रेफरल अस्पताल के सभागार कक्ष में फैमिली प्लानिंग मिशन के तहत एएनएम व सीएचओ की बैठक हुई.
प्रतिनिधि, ठाकुरगंगटी प्रखंड के हरिदेवी रेफरल अस्पताल के सभागार कक्ष में फैमिली प्लानिंग मिशन के तहत एएनएम व सीएचओ की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सुभाष चंद्र शर्मा ने की. बैठक में प्रधान सहायक विनय कुमार सिन्हा ने शिरकत की. दोनों पदाधिकारियों ने कहा कि अब मोबाइल ऐप के माध्यम से अस्थायी विधि से सभी गर्भवती महिलाओं का इंडेन करने के बारे में बताया. कहा कि क्षेत्र में जितनी भी सहिया हैं. सभी को दवा प्राप्ति एएनएम के द्वारा सेंटर से किया जान है. इसको लेकर महिला बंध्याकरण व पुरुष नसबंदी पर सभी सहिया साथी को कलस्टरवार 50 लाभार्थी एवं पांच नसबंदी कराए जाने का लक्ष्य निर्धारित. कहा कि सरकार के इस अभियान को सफल बनाए जाने को लेकर सभी को एक जुट होकर कार्य करने की जरूरत है. कार्यालय प्रभारी श्री सिन्हा ने कहा कि कार्य में किसी भी तरह की अब लापरवाही नहीं चलेगी. अब माह में दो बार बैठक की जायेगी. सभी की उपस्थिति अनिवार्य है. ताकि इस बात का पता चल सके कि किस सेंटर में क्या परेशानी हो रही है. इसके अलावा सभी को समय पर रिपोर्ट कार्यालय को समर्पित करना है. उपस्थित सीएचओ ने कहा कि फिलहाल तो कई ऐसे सेंटर हैं, जहां बिजली-पानी का अभाव है. इसके कारण रहने में भी परेशानी हो रही है. प्रखंड अंतर्गत बताया जाता है कि कुल 11 सेंटर हैं. इसमें आधे में संसाधनों का अभाव है. हांलाकि बैठक के दौरान विभाग को पत्र प्रेषित करने की बाते उठी. इस दौरान स्वेता तिर्की, जावेद अख्तर, रवि पासवान, शिवम कुमार, सुनीता मींस, शबनम कुमारी, सौम्या कश्यप आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है