जनशिकायत समाधान कार्यक्रम को लेकर जागरूकता रथ रवाना
10 सितंबर को पूरे संताल में आयोजित होना है समाधान कार्यक्रम
गोड्डा पुलिस प्रशासन की ओर से आयोजित होने वाले जनशिकायत समाधान कार्यक्रम को लेकर जिला मुख्यालय में एसडीपीओ जेपीएन चौधरी व प्रशिक्षु डीएसपी कुमार गौरव के नेतृत्व में जागरूकता रथ को रवाना किया गया. दोनों अधिकारियों के साथ मौजूद अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा भी संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि जागरूकता रथ पूरे अनुमंडल क्षेत्र में घुमेगा, जिसका मुख्य उद्देश्य है कि आम लोग अपनी समस्याओं को लेकर उक्त शिविर में पहुंचेंगे. इसका निष्पादन थाना वार किया जाएगा. बताया कि लोगों को जागरूकता रथ के माध्यम से 10 सितंबर को शहर के नगर भवन में आयोजित होने वाले जन शिकायत समाधान कार्यक्रम को लेकर जागरूक किया जा रहा है. बताया कि यह सूबे के मुख्यमंत्री सहित डीजीपी की अति महत्वकांक्षी योजना हैं, जिसके माध्यम से लोग घरेलू झगड़े, जमीन संबंधी झगड़े आदि के माध्यम से अपने विवाद का निबटारा करा सकते हैं. लोगों को इस बाबत जागरूक होने को कहा गया. बताया कि पुलिस फ्रेंडली होकर काम कर रही है. लाेग घबरायें नहीं और अपनी बातों को रखें. पुलिस निबटारा करेगी.
नगर थाना में कॉमर्स के लोगों व बुद्धिजीवियों के बीच बैठक
वहीं इस कार्यक्रम के निमित ही नगर थाना में शहर के बुद्धिजीवियों व चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के बीच बैठक रखी गयी, जिसमें बताया गया कि वे भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें. बताया गया कि यह कार्यक्रम उन्हीं लोगों के लिए आयोजत किया गया है, जिनके बीच आये दिन किसी न किसी बात को लेकर लेकर लड़ायी झगड़ा होता रहता है. जन समाधान कार्यक्रम के माध्यम से इसका निबटारा किया जाएगा. इसमें शहर के अजीत कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष दिनेश यादव, राजेश अंसारी सहित वार्ड पार्षद आदि थे.
मुफस्सिल थाना की पुलिस ने ग्रामीणों को किया जागरूक
वहीं इस कार्यक्रम के लिए मुफस्सिल थाना प्रभारी कृष्णा साहा द्वारा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव सरौनी, गायछांद आदि गांवों में पुलिस द्वारा जागरूक किया गया. लोगों को 10 सितंबर को शहर के टाउन हाल में किसी प्रकार की कानूनी समस्या को लेकर आने का निमंत्रण दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है