जिले में बर्ड फ्लू के संभावित खतरे को लेकर पशुपालन विभाग अलर्ट, 10 रैपिड रिस्पांस टीम का गठन
मुर्गा पालन स्थल का लिया जा रहा हैं सैंपल
रांची में बर्ड फ्लू फैल जाने से जिला स्तर पर भी सतर्कता बढ़ा दी गयी है. रांची में मुर्गा में वायरस मिलने व मरने की सूचना पर विभाग द्वारा सभी जिलों को अलर्ट कर दिया गया है. रांची में तो मुर्गे की बिक्री पर डीसी ने रोक लगा दी है. इसमें गोड्डा में भी बर्ड फ्लू के संभावित खतरे को लेकर 10 सदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया है. इसमें भ्रमणशील व प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारियों को ड्यूटी पर लगाया गया है. टीम को लगातार अभी परीक्षण करने का निर्देश दिया गया है. सैंपल को हर दिन जांच में भेजा जाएगा. विशेषकर कुक्कुट पालन स्थल पर जाकर टीम जांच करेगी. मालूम हो कि गांव स्तर पर कई कुक्कुट पालन कारोबार हैं, जहां टीम जांच करेगी. जिले में पहले भी बर्ड फ्लू के केस पिछले दो-तीन साल पहले मिले थे. इसको लेकर पूरा विभाग एक्टिव था. हालांकि सभी केस सर्द माह में मिला था. पहली बार घोर गर्मी में बर्ड फ्लू के केस पाये गये हैं. इसको लेकर विभाग अभी एक्टिव हैं.
जिले में बड़े पैमाने पर बाहर से मंगायी जाती है मुर्गियां
मालूम हो कि जिले में बड़े पैमाने पर बाहर से मुर्गियां मंगायी जाती हैं. मुर्गियों की खपत के अनुसार यहां उत्पादन नहीं होता है. यहां के कारोबारी ज्यादातर मुर्गियों को बंगाल आदि से मंगाते हैं. ऐसे में यहां भी इस कारोबार पर नजर रखे जाने की आवश्यकता हैं. दो-चार साल पहले जिले में भारी मात्रा में बर्ड फ्लू के कारण मुर्गियों की मौत हुई थी. ऐसे में यहां का कुक्कुट पालन कारोबार प्रभावित हुआ था. सहकारी समितियों को भी काफी नुकसान पहुंचा था
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है