खनन विभाग ने अवैध रूप से बालू लदे ट्रैक्टर को किया जब्त

बालू घाट से अवैध रूप से किया गया था बालू का उठाव

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2024 11:17 PM

बसंतराय थाना क्षेत्र के सनौर गांव से बिना नंबर के अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को खनन विभाग की टीम ने जब्त किया है. थाना प्रभारी सत्यदीप ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैक्टर मालिक द्वारा सनौर बालू घाट से अवैध तरीके से बालू उठाव कर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में बेचा जा रहा था. इसी बीच गोड्डा जिला खनन विभाग द्वारा गठित टीम के द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया. गाड़ी रोक कर चालक से चालान की मांग की गयी. चालान उपलब्ध नहीं कराने पर बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया. मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर मालिक द्वारा प्रखंड क्षेत्र के पंचायत स्तरीय केटेगेरी-1 के तहत संचालित बालू घाट से अवैध रूप से बालू का उठाव किया गया था. बताते चलें कि बालू उठाव कर रहे सभी गाड़ियों की समुचित जांच ठीक तरीके से नहीं होने के कारण कई ऐसे ट्रैक्टर चालकों द्वारा अवैध रूप से बालू का उठाव कर धड़लले से प्रखंड क्षेत्र में बालू बेच कर चांदी काट रहे हैं. खनन विभाग द्वारा अचानक हुई इस कार्रवाई से बालू कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. थाना प्रभारी सत्यदीप ने बताया कि मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version