ठाकुरगंगटी प्रखंड के सभागार भवन में भारतीय स्टेट बैंक ठाकुरगंगटी शाखा द्वारा स्वयं सहायता समूह महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसका विधिवत उदघाटन प्रभारी प्रमुख कुंदन कुमार महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार मंडल, शाखा प्रबंधक विकास कुमार द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर किया. कार्यक्रम का उद्देश्य सखी मंडल को बैंक लिंकेज से जोड़कर ऋण राशि उपलब्ध कराना, समूह को उसकी वित्तीय जरूरतों के अनुसार बैंक से ऋण प्राप्त करने में मदद मिलता है. इससे स्वयं सहायता समूह की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है. स्वरोजगार के अवसर बढ़ते हैं और महिलाएं आत्मनिर्भर बनती हैं. यह ग्रामीण विकास और सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन का एक प्रमुख माध्यम भी है. कार्यक्रम के दौरान प्रमुख द्वारा अभिवादन में बताया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं ऋण लेकर विभिन्न प्रकार के आजीविका गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं और आत्मनिर्भर बन रही है. प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि महिलाओं पर हो रही हिंसा को रोकने को लेकर पंचायत से लेकर प्रखंड स्तर तक सलाहकार समिति का गठन किया गया है और समिति द्वारा अच्छा कार्य भी किया जा रहा है. शाखा प्रबंधक ने कहा कि सखी मंडल द्वारा ऋण राशि बैंक से दिया जाता है. उस राशि को समूह सही समय पर लौटा दिया जाता है. इसलिए वैसे समूहों को ऋण राशि में बढ़ोतरी निरंतर किया जा रहा है. अधिकारियों द्वारा कुल 19 समूह को कुल एक करोड़ 14 लाख रुपये मात्र का बैंक लिंकेज का स्वीकृति पत्र दिया गया. कार्यक्रम के दौरान जेएसएलपीएस के बीपीओ एंटरप्राइजेज चंदन ठाकुर, एफटीसी शमीम अख्तर, संकुल समन्वयक संजीव मुर्मू, शरत चंद्र झा, दिवाकर मंडल, बीएपी शंकर गुप्ता, कैडर श्वेता कुमारी, गुड़िया कुमारी, मीना देवी, सुनंदा कुमारी, सपना देवी, शीला देवी, रेखा देवी, दुर्गा देवी, अमृता कुमारी के अलावा सखी मंडल से जुड़ी सदस्यों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है