ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल के 25वें स्थापना दिवस में विज्ञान प्रदर्शनी के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

स्कूली बच्चे व बच्चियों ने एक से बढ़कर एक गीत-संगीत की दी प्रस्तुति

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 11:32 PM

गोड्डा शहर के ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल ने अपना 25वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया है. इस बाबत स्कूल परिसर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था, जिसमें रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से स्कूली बच्चों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसमें प्लानेट, इमेजनरी टाउन (जिसमें शहर व ग्रामीण क्षेत्रों की सुविधाओं को बेहतर तरीके से उकेरा गया) के साथ ही वाटर को प्यूरीफाई करने की होममेड मशीन को भी बेहतर तरीके से प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया. इसके अलावा स्कूल के पीछे प्रांगण में भव्य प्रशाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से स्कूली बच्चे व बच्चियों ने एक से बढ़कर एक गीत-संगीत आदि की प्रस्तुति की. इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भाग लिया. प्रदर्शनी को देखने बच्चों के अभिभावक भी पहुंचे थे. इसके अलावा स्कूल प्रशासन की ओर से बड़ी संख्या में पूर्ववर्ती छात्रों को आमंत्रित किया गया था, जो आज इस स्कूल से पढ़कर देश व राज्य में कई स्थानों पर डॉक्टर व इंजीनियर पद पर सुशोभित हैं. मंच के माध्यम से बतौर अतिथि अजीत कुमार महात्मा ने बताया कि इस स्कूल का अपना इतिहास है. वर्ष 2000 में इस स्कूल की स्थापना की गयी थी. तब से लेकर आज तक इस स्कूल ने नये-नये कीर्तिमान हासिल किये हैं. कहा कि स्थापना वर्ष से ही स्कूल के निदेशक द्वारा बच्चों के भविष्य को सिंचित करने का काम किया गया है. इसका परिणाम है कि शहर के दर्जनों बच्चे डॉक्टर व इंजीनियर हैं. वहीं स्कूल के निदेशक समीर दुबे ने बीते 25 साल के इतिहास को लोगों के सामने रखा. कहा कि यह सबों की मेहनत का प्रतिफल है. वर्षगांठ पर आये सभी लोगों का अभिवादन किया. अतिथियों में पूर्व विधान पार्षद के अलावा गोड्डा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो सतीश पाठक, विभिन्न स्कूलों के निदेशक, प्रिंसिपल सहित पूर्व नगर अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह सहित विभिन्न खेलों के सचिव सुरजीत झा शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version