मेहरमा प्रखंड के लकड़मारा पंचायत के कुमरडीहा गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास लगा सोलर जलमीनार करीब दो वर्ष से खराब होने से छात्रों को पेयजल में परेशानी हो रही है. बता दें कि इस विद्यालय में करीब 200 छात्र-छात्रा पढ़ाई करने के लिए प्रत्येक दिन आते हैं. सरकार द्वारा विद्यालय में मध्याह्न भोजन की भी व्यवस्था छात्रों के लिए किया जाता है. मध्याह्न भोजन के दौरान स्कूल के छात्रों को पेयजल के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसके अलावे इस विद्यालय के बगल में कई घर भी बना हुआ है. करीब पांच वर्ष पहले विद्यालय के बगल में सोलर जलमीनार लगने के कारण छात्रों व विद्यालय के बगल में बना घर वालों को भी पेयजल की समस्या से निजात मिल रहा था. मगर करीब दो वर्ष से सोलर जलमीनार खराब होने से स्कूल के बच्चों को अब कुछ दूर जाकर अपनी प्यास को बुझाना पड़ रहा है. ग्रामीण व अभिभावक धनंजय यादव, कुंदन कुमार, मनोज मंडल, युधिष्ठिर यादव, मंगल यादव, गणेश मंडल ने वरीय पदाधिकारी से सोलर जलमीनार को ठीक कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है